Next Story
Newszop

'घबराने की जरूरत नहीं, पाकिस्तान के पास एटम बम' — नवाज शरीफ की बेटी मरियम की खोखली धमकी

Send Push

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनका असर दोनों देशों के बीच रिश्तों पर साफ देखा जा सकता है। जवाब में पाकिस्तान की ओर से बार-बार परमाणु हथियारों की धमकी दी जा रही है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भी एक विवादास्पद बयान दे दिया है।

मरियम नवाज ने दी परमाणु ताकत की याद

ANI के अनुसार, मरियम नवाज ने अपने बयान में कहा, 'आज भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव का माहौल है। एक खतरे की आशंका बनी हुई है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अल्लाह ने पाकिस्तान की सेना को इतनी ताकत बख्शी है कि वह दुश्मन के किसी भी वार का डटकर सामना कर सकती है। मैं यह कहना चाहती हूं कि आज पाकिस्तान का कोई भी दुश्मन हमला करने से पहले दस बार सोचेगा, क्योंकि अल्लाह के फजल से पाकिस्तान के पास एटम बम मौजूद है।'

नवाज शरीफ की भूमिका को सराहा


मरियम नवाज ने इस मौके पर अपने पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एक परमाणु शक्ति बनाने में नवाज शरीफ की ऐतिहासिक भूमिका रही है। उन्होंने इसे पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए एक मजबूत नींव बताया।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े कदम

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम फैसले लिए, जिनमें सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है। इसके साथ ही अन्य रणनीतिक उपाय भी किए गए हैं।

पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस, परमाणु धमकी जारी

भारत की सख्ती के बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भारत के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही लगातार परमाणु हमले की धमकी भी दी जा रही है। इस बीच, पाकिस्तान तुर्किए और रूस जैसे देशों के पास जाकर समर्थन मांग रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने रूस से भारत को समझाने की अपील भी की है।

Loving Newspoint? Download the app now