राजस्थान रोडवेज को आज यानी 6 सितंबर को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 172 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 160 एक्सप्रेस और 12 सुपर लग्जरी बसें शामिल हैं। हरी झंडी दिखाने के बाद इन बसों का संचालन तुरंत शुरू कर दिया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री अमर जवान ज्योति पहुंचे, जहां उनका स्वागत डिप्टी सीएम और मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया। मौके पर विधायक गोपाल शर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
नई बसों की तकनीकी विशेषताएं
इन सभी नई बसों में BS-6 कैटेगरी इंजन लगा हुआ है। यात्रियों और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट और धुएं के स्वच्छ निकास के लिए ‘आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम’ लगाया गया है। ये बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिहाज से आधुनिक तकनीक से लैस हैं।
महत्वपूर्ण रूट और संचालन
नई बसों में जयपुर से काठगोदाम (कैंची धाम) के लिए 2 सुपर लग्जरी बसें चलाई गई हैं। जयपुर-दिल्ली मार्ग के लिए 7 और जयपुर-जोधपुर-उदयपुर मार्ग के लिए 3 लग्जरी बसें संचालित होंगी। डिपो के हिसाब से वितरण इस प्रकार किया गया है:
वैशालीनगर डिपो: 40 बसें
शाहपुरा: 22 बसें
दौसा: 20 बसें
विद्याधर नगर: 22 बसें
जयपुर: 20 बसें
अजमेरु और अजमेर: 7 बसें
हिंडौन, सवाईमाधोपुर, कोटपुतली, धौलपुर: 5 बसें प्रत्येक
भीलवाड़ा डिपो: 2 बसें
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा
नई बसों में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है। ब्लू लाइन बसों में सभी सीटों पर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाया गया है, और लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम भी सक्रिय है। इसके अलावा, बेहतर वेंटिलेशन के लिए बसों में ‘रूफ हैच वेंटिलेशन सिस्टम’ का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लंबे सफर में यात्रियों को ताजगी महसूस हो।
You may also like
(अपडेट) कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जेसीओ समेत तीन सैन्यकर्मी घायल
सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी: बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए राहत सामग्री से भरे 48 वाहनों को दिखाई हरी झंडी
जिलाध्यक्ष व डीएम ने नव चयनित 09 कनिष्ठ सहायकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की होगी सघन जांच
न्यू बैरकपुर में गोलीबारी, पंचायत सदस्या पर हमला, मुख्य आरोपित गिरफ्तार