अगली ख़बर
Newszop

पीएम मोदी ने किया बड़ा वादा, कहा – 14 नवंबर को जीत के साथ फिर लौटूंगा बिहार

Send Push

बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में अपनी आखिरी जनसभा को संबोधित किया। भारी जनसमूह की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा कि 14 नवंबर को एनडीए की जीत सुनिश्चित है और शपथ ग्रहण समारोह के लिए वह एक बार फिर बिहार लौटेंगे। दिलचस्प बात यह रही कि अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया।

महिलाओं की शक्ति पर केंद्रित रहा संबोधन

आखिरी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार महिलाओं के सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित है।



पीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1.40 करोड़ जीविका दीदियों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने याद दिलाया कि पंचायत संस्थाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण और संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने का ऐतिहासिक निर्णय भी एनडीए सरकार ने ही लिया है।


‘बिहार बदल रहा है’ – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने रैली में मौजूद लोगों से अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “यह रोशनी इस बात का प्रतीक है कि बिहार अब बदलाव की राह पर है। यहां के लोग अब पिछली अराजकता और जंगलराज की वापसी नहीं चाहते।”

मोदी ने बिहार की बेटियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें राज्य की प्रतिभा पर गर्व है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं बिहार की मशहूर मधुबनी पेंटिंग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया है। “मैंने अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग भेंट कर बिहार की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है,” उन्होंने कहा।

विपक्ष पर सीधा हमला

अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कुछ नेता हमारी संस्कृति, परंपराओं और यहां तक कि छठी मइया का भी अपमान करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों को वोट से करारा जवाब दें।
मोदी ने कहा, “बिहार के लोगों ने पहले चरण में ही विरोधियों को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है। 65.08 प्रतिशत मतदान ने साफ संकेत दे दिया है कि जनता एनडीए की वापसी चाहती है।”

दूसरे चरण की तैयारी पूरी

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीटों पर मतदान होना है। यह मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि प्रचार अभियान 9 नवंबर की शाम को समाप्त हो जाएगा। दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम जाएगा, उनमें वाल्मीकिनगर, रामनगर (सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, हरसिद्धि (सुरक्षित), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, शिवहर, रीगा, बथनाहा (सुरक्षित), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (सुरक्षित), झंझारपुर, फुलपरास, लौकहा, निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज (सुरक्षित), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (सुरक्षित), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी (सुरक्षित), रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (सुरक्षित), बरारी, कोढ़ा (सुरक्षित), बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (सुरक्षित), कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया (सुरक्षित), बांका, कटोरिया (सुरक्षित), बेलहर, रामगढ़, मोहनिया (सुरक्षित), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (सुरक्षित), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सुरक्षित), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (सुरक्षित), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सुरक्षित), बाराचट्टी (सुरक्षित), बोधगया (सुरक्षित), गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली (सुरक्षित), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलिगंज, सिकंदरा (सुरक्षित), जमुई, झाझा और चकाई शामिल हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें