जम्मू-जिले के अखनूर में शनिवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना का JCO शहीद हो गया है। अखनूर के केरी बट्टल इलाके में शुक्रवार देर रात एनकाउंटर शुरू हुआ था। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है।
वहीं, शुक्रवार को किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर रात तक 3 आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन रातभर से चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। इनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है।
इससे पहले 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात जम्मू में LoC पर आरएस पुरा सेक्टर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। वहीं, 1 अप्रैल को LoC पर सेना के एनकाउंटर में 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मारा गया था। घटना पुंछ में LoC पर कृष्णा घाटी सेक्टर के फॉरवर्ड एरिया में हुई थी।
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक यह किश्तवाड़ इलाके में सुरक्षाबलों का एक बड़ा ऑपरेशन है। 10 अप्रैल को आतंकियों का सामना सुरक्षाबलों से हुआ। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को गोली लगी। उसका शव अगले दिन 11 अप्रैल की सुबह बरामद किया गया।
इस इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। उसी दौरान 11 अप्रैल को दोपहर क़रीब 1 और 2 बजे के बीच दुबारा से मुठभेड़ हुई जिसमें दो और आतंकियों को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की SOG शामिल थी। अब तक कुल तीन आतंकी मारे जा चुके हैं और ऑपरेशन अभी जारी है।
सेना का अधिकारिक बयान
भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि किश्तवाड़ के छत्रू में चल रहे ऑपरेशन में खराब मौसम के बावजूद दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक एके और एक एम4 राइफल समेत बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है।
You may also like
इंस्टाग्राम मैसेज की वजह से लड़की ने पानी की तरह पी लिया तेजाब, दहला देने वाली मौत
करीना कपूर इस देसी डिश के लिए दिन में देख रहीं सपने
ओडिशा के संतों ने आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए जाने की रखी मांग, धर्मेंद्र प्रधान और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
WATCH: जेम्स विंस ने लगाई मैच विनिंग सेंचुरी, ड्रेसिंग रूम में मिला हेयर ड्रायर
गर्मी में खेत खाली छोड़ने के बजाये यह सब्जी लगाए, 10 हजार रु रोजाना होगी कमाई, 45 दिन में खेत होगा खाली ㆁ