बिहार से दिल्ली जा रही रांची पूजा स्पेशल एक्सप्रेस में शनिवार देर रात बम की सूचना फैलते ही रेलवे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नॉन-स्टॉप चल रही ट्रेन को तत्काल अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह से जांच अभियान चलाया। हालांकि राहत की बात यह रही कि गहन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि प्रयागराज मंडल मुख्यालय को देर रात एक संदेश प्राप्त हुआ था कि ट्रेन नंबर 02877 रांची–आनंद विहार पूजा स्पेशल एक्सप्रेस में बम रखा गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को तत्काल अलर्ट कर दिया गया।
जैसे ही ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, जीआरपी प्रभारी संदीप तोमर, सिविल लाइन थाने के प्रभारी पंकज मिश्रा और क्राइम इंटेलिजेंस टीम मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वाड की मदद से ट्रेन के हर कोच और डिब्बे की बारीकी से तलाशी ली गई।
करीब 40 मिनट तक चली इस तलाशी में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रात 11:40 बजे रोकने के लगभग 40 मिनट बाद पुनः आनंद विहार के लिए रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रक्रिया को सतर्कता और सावधानी से पूरा किया गया।
रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर दें।
You may also like

सबसे बड़े मुस्लिम देश की यात्रा पर CDS अनिल चौहान, जानें क्यों अहम ये दौरा

दिल्ली : लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा पर एसिड अटैक, एबीवीपी ने की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

क्या US में भारतीय वर्कर्स से ज्यादा सैलरी पाते हैं अमेरिकी? यहां जानें दोनों की कमाई में अंतर

सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भारत 20 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर

खरना पूजन के साथ छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु, 27 को पहला अर्घ्य





