दिल्ली में विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार रेखा सरकार को बिजली कटौती के मुद्दे पर घेर रही है। गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी गेट, आईटीओ, बुराड़ी विधानसभा और कालकाजी समेत कई इलाकों में प्रदर्शन किया। इसी के तहत AAP ने कई स्थानों पर 'भाजपा आई, बिजली गई" लिखे ह्यूमन बैनर लगाए। कश्मीरी गेट पर विधायक कुलदीप कुमार ने इस बैनर के साथ प्रदर्शन किया, जबकि आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हटा दिया और बैनर भी हटा दिए। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी लगातार सोशल मीडिया पर बिजली कटौती को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही हैं। हाल ही में उन्होंने X (Twitter) पर दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद को घेरते हुए लिखा कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में भी बिजली गुल है। उन्होंने 1 अप्रैल को एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग पिछले 40 दिनों से लगातार बिजली कटौती से परेशान हैं, लेकिन बिजली मंत्री समाधान निकालने के बजाय विधानसभा में झूठ बोलकर सरकार की नाकामी छुपा रहे हैं।📍 कालकाजी विधानसभा, नई दिल्ली
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2025
दिल्ली में भाजपा सरकाई आई और साथ में लंबे-लंबे पॉवर कट लाई‼️
दिल्ली में बदहाल होती बिजली व्यवस्था और लंबे-लंबे पॉवर कट से परेशान होकर कालकाजी क्षेत्र की जनता का हल्ला बोल🔥 pic.twitter.com/qBKWfoQjM0
आतिशी ने बिजली मंत्री आशीष सूद के तीन प्रमुख "झूठ" गिनाए। पहला, उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के दौरान दिल्ली में 24 घंटे बिजली नहीं मिलती थी, जबकि 3 फरवरी 2025 को राज्यसभा में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिलती थी। दूसरा, उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में हो रही बिजली कटौती बीजेपी सरकार की नाकामी नहीं, बल्कि शेड्यूल्ड कट हैं। तीसरा, उन्होंने कहा कि AAP कार्यकर्ता और बॉट्स झूठे बिजली कटौती के ट्वीट कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि खुद बीजेपी समर्थक भी पॉवरकट की शिकायत कर रहे हैं।
AAP ने विधानसभा में किया प्रदर्शन📍 बुराड़ी विधानसभा, दिल्ली
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2025
भाजपा आई, बिजली गई‼️
दिल्ली में BJP सरकार बनते ही लंबे-लंबे पॉवर कट का दौर वापस आ गया है। जनता परेशान हो चुकी है और अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है🔥 pic.twitter.com/aaW6qBALcC
1 अप्रैल को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने बीजेपी सरकार की बिजली कटौती नीति के खिलाफ विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। विधायकों ने हाथों में पॉवर कट मैप लिए हुए जोरदार विरोध किया और दिल्ली में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग उठाई।
बीजेपी का पलटवार
AAP के लगातार आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। 1 अप्रैल को दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने कथित रूप से गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि फर्जी अकाउंट्स और इस दुष्प्रचार का समर्थन करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (Attention Motion) पर बोलते हुए सूद ने कहा कि दोषियों के खिलाफ केवल नागरिक नहीं, बल्कि आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने दिल्ली में बिजली संकट के दावों को खारिज करते हुए इसे नियमित रखरखाव का हिस्सा बताया, जिसका उद्देश्य गर्मियों से पहले पावर ग्रिड की विश्वसनीयता बनाए रखना है। बिजली मंत्री ने कहा, 'हम सिर्फ 40 दिन पुरानी सरकार हैं, फिर भी AAP यह दावा कर रही है कि हमने उस सिस्टम को बाधित कर दिया, जो पिछले 10 वर्षों से सही तरीके से काम कर रहा था और जहां कोई बिजली संकट नहीं था।'
You may also like
क्या वयस्कों के लिए ब्रेस्ट मिल्क पीना फ़ायदेमंद है?
IPL 2025: LSG vs MI, मैच-16, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
बदल गए जमीन की रजिस्ट्री के नियम, जल्दी से कर लीजिए चेक Property Registry Rules ﹘
आईपीएल 2025 : विलियमसन ने की सिराज की तारीफ, कहा- उनकी जोशीली और आक्रामक बॉलिंग ने बदला मैच
जोकीहाट पुलिस ने 219 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद,दो गिरफ्तार