मुंबई, 4 जुलाई . इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के शुरुआती दो दिन भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाया है. टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच अशोक अस्वलकर ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए अशोक अस्वलकर ने कहा, “शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड गई भारतीय टीम बिल्कुल नई है. लड़के खेलते हुए सीखेंगे. टीम में अधिकांश खिलाड़ी युवा है. इसलिए अगर इनके खेल में सुधार होता रहेगा तो यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छा होगा.”
अशोक अस्वलकर ने कहा कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच और फिर दूसरे टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की है. शुभमन गिल सहित टीम में मौजूद 4-5 बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं. टीम के लिए यह शुभ संकेत है. लेकिन, जिस तरह का प्रदर्शन बल्लेबाज कर रहे हैं, वैसा प्रदर्शन गेंदबाजों को भी करना होगा. तभी, हम जीत सकते हैं.
भारतीय टीम ने हेंडिग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन कहीं न कहीं गेंदबाजी में टीम कमजोर रह गई थी और इस वजह से 5 टेस्ट शतक लगाने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली घटना थी, जिसमें कोई टीम टेस्ट में 5 शतक लगाने के बाद भी हारी.
पहला टेस्ट गंवाने के बावजूद एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम आत्मविश्वास के साथ उतरी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कहीं न कहीं उसके लिए उल्टा पड़ गया. शुभमन गिल के यादगार 269, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल की 87 रन की पारियों की बदौलत भारत ने 587 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. अगर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत पहली पारी में बड़ी लीड लेने में कामयाब रहा तो फिर इस टेस्ट में भारतीय टीम के पास जीत का मौका रहेगा.
–
पीएके/जीकेटी
You may also like
सीवान में ट्रिपल मर्डर से दहशत: तलवार से हमला कर 3 की हत्या, भीड़ का हंगामा और बाइक में आगजनी
आखिर क्यों बद्रीनाथ मंदिर में नहीं बजाते शंख, जानिए इसका रहस्य धार्मिक है या वैज्ञानिक?
दो साल के गहरे प्यार पर भारी पड़ा शक! बॉयफ्रेंड को हुआ शक धोखा दे रही गर्लफ्रेंड तो कर दी चाकू मारकर हत्या
इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी घड़ा, लाखों लीटर पानी भरने के बाद भी रहता खाली, आज भी बना है रहस्य
आज का कन्या राशि का राशिफल 5 जुलाई 2025 : काम का दबाव अधिक होगा लेकिन सफलता पाएंगे