मैक्सिको सिटी, 20 सितंबर . मैक्सिको की Government ने कहा है कि 15 सितंबर को हुए नेशनल लॉटरी ड्रॉ से मिली रकम का इस्तेमाल अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों के लिए सुरक्षा कार्यक्रमों का विस्तार करने में किया जाएगा.
मैक्सिको ने 15 सितंबर को एक खास लॉटरी ड्रॉ निकाला. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय लॉटरी प्रमुख ओलिविया सॉलोमन ने बताया कि ड्रॉ से 338.5 मिलियन पेसो (लगभग 18.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की बिक्री हुई, जिसमें पुरस्कार राशि के भुगतान के बाद 115.9 मिलियन पेसो की आय हुई.
राष्ट्रीय लॉटरी की महानिदेशक ने यह भी बताया कि President शीनबाम ने निर्देश दिया है कि पुरस्कार वितरण के बाद इस ड्रॉ से जो धन एकत्र होगा, उसका उपयोग विदेशों में रह रहे मैक्सिको के नागरिकों के लिए वाणिज्य दूतावास सहायता और सुरक्षा को मजबूत करने में किया जाएगा, विशेष रूप से ऐसे समय में जब वे अनिश्चितताओं का सामना कर रहे हों.
मैक्सिको के विदेश मंत्री जुआन रामोन डे ला फुएंते ने कहा कि इस धनराशि का उपयोग मैक्सिको के वाणिज्य दूतावासों को मजबूत करने और बेहतर कानूनी, मानवीय और आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई 6 पहलों को सपोर्ट करने के लिए किया जाएगा. संबंधित योजनाओं में कानूनी प्रतिनिधित्व को समर्थन देना, डिटेंशन सेंटर का निरीक्षण, अत्यधिक मांग वाले स्थानों पर वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना और प्राकृतिक आपदाओं के प्रति प्रतिक्रिया देना शामिल है.
विदेश मंत्री ने कहा, “ये काम पारदर्शिता के साथ, क्वाटरली इवेलुएशन और सार्वजनिक रिपोर्टों के साथ किए जाएंगे.”
इस पर President क्लाउडिया शीनबाम ने कहा, “सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे देशवासियों की जमानत का भुगतान करना है, जो अक्सर उनके लिए वहन करना बहुत मुश्किल होता है.”
इस महीने की शुरुआत में मैक्सिको Government ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय लॉटरी के विशेष ड्रा ‘मेक्सिको विद एन एम फॉर माइग्रेंट’ में हिस्सा लिया, जो 15 सितंबर को शाम 4 बजे आयोजित किया गया. इस पहल का उद्देश्य उन मैक्सिकन प्रवासियों को सम्मानित करना है जो विदेश में रहते हुए अपने परिवारों और समुदायों की मदद करते हैं.
इस ड्रॉ की एक टिकट के साथ किसी भी व्यक्ति को अधिकतम 25.5 मिलियन पेसो (लगभग 1.42 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक जीतने का मौका मिल रहा था.
–
डीसीएच/एएस
You may also like
SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में आग, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा
India Slams Pakistan In UNSC: 'पाकिस्तान व्यवस्थित नरसंहार और महिलाओं से गैंगरेप कराता है', संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने लगाई फटकार
गवर्नमेंट शटडाउन जारी रहने के बीच ट्रंप डेमोक्रेट्स के साथ बातचीत के लिए तैयार
Petrol Diesel Price: 7 अक्टूबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव, जान ले बड़े शहरों की कीमत
दिल्ली पुलिस ने CJI गवई पर हमले के आरोपी को किया रिहा