बोकारो, 4 अक्टूबर . Jharkhand की बोकारो Police को बड़ी सफलता मिली है. Police ने ब्राउन शुगर के साथ 12 किलो गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही Police ने दो लोगों को भी धर दबोचा है. दोनों आरोपी एक तस्कर के साथ मिलकर गांजा और ब्राउन शुगर बेचते थे.
Jharkhand की बोकारो Police को बड़ी सफलता मिली है. Police ने ब्राउन शुगर के साथ 12 किलो गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही Police ने दो लोगों को भी धर दबोचा है. दोनों आरोपी एक तस्कर के साथ मिलकर गांजा और ब्राउन शुगर बेचते थे.
जानकारी के अनुसार, बोकारो Police कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि बालीडीह थाना क्षेत्र के सिजुआ तालाब के पास दो लड़कों के द्वारा एक मोटरसाइकिल खड़ी कर गांजा एवं ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर Police कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोकारो हेड क्वार्टर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया. छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सिजुआ तालाब के पास से दो लोगों को धर दबोचा.
आरोपियों की निशानदेही पर बारी-कॉपरेटिव स्थित एक घर से 10.400 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया. दोनों युवकों ने बारी कॉपरेटिव कॉलोनी के रहने वाले अनिरूद्ध साव उर्फ हित नाम के शख्स से गांजा खरीद कर बेचने की बात कबूल की है.
दोनों के पास से प्लास्टिक के झोले में 1.540 किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और नगद 850 रुपए बरामद हुए. Police पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
बोकारो Police अधीक्षक की मानें तो इन पर कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. लेकिन गांजा खरीद-बिक्री में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
–
मोहित/डीएससी
You may also like
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता` है दिल्ली से सस्ता सामान एक बार जरूर कर लें ट्राई
आज का धनु राशिफल, 6 अक्टूबर 2025 : अधूरे काम होंगे पूरे, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
अमेरिका में भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या, शूटर से पूछा था- क्या तुम ठीक हो?
जॉब के लिए H-1B से ज्यादा बढ़िया वीजा दे रहा यूरोप का ये देश, जानें ये आपको कैसे मिलेगा
41 साल बाद मिली न्याय की किरण: गंगा देवी का केस