New Delhi, 22 अक्टूबर . Gujaratी समुदाय ‘बेस्तु वर्ष’ (नूतन वर्ष) के रूप में नववर्ष मना रहा है. हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत के कार्तिक मास के पहले दिन मनाए जाने वाले इस पर्व पर देश के प्रमुख नेताओं ने Gujaratी समुदाय को शुभकामनाएं दीं.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Gujarat के मेरे सभी भाई-बहनों को ‘नूतन वर्ष’ की हार्दिक शुभकामनाएं. यह नववर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और नया उत्साह लेकर आए.”
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ‘नूतन वर्ष’ पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “Gujarat के सभी भाइयों और बहनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. नव वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए व हर क्षेत्र में प्रगति और सफलता लेकर आए.”
इससे पहले, Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “Gujaratी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. यह नूतन वर्ष सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और संपन्नता लेकर आए. Gujarat प्रदेश निरंतर उन्नति के सोपान चढ़ता रहे, मेरी यह कामना है.”
Union Minister और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “आज से शुरू हो रहे नव वर्ष के अवसर पर मैं सभी Gujaratी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए नई आशाएं, अपार खुशियां, सफलता, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. आपके हर कदम में सफलता हो और हर दिन नई ऊर्जा का संचार हो.”
Wednesday सुबह Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. Prime Minister ने नव वर्ष में सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उल्लास के लिए कामना की. अमित शाह ने भी ईश्वर से प्रार्थना की कि यह नववर्ष आप सभी के लिए दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और अपार सुख-समृद्धि लेकर आए.
–
डीसीएच/
You may also like

Amit Shah News : 'जंगलराज...बड़े मियां-छोटे मियां', बिहार चुनाव में अमित शाह की छठी मइया से प्रार्थना और फिर अटैक

जो केजरीवाल ने 11 साल में नहीं किया वो... कपिल मिश्रा ने दो तस्वीरें शेयर कर दिखाई कौन सी 'सच्चाई' जानिए

हिटमैन Rohit Sharma ने AUS की धरती पर 50वां शतक ठोककर की रिकॉर्ड्स की बारिश,ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने

Rashifal 26 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी अच्छी खबर, जाने क्या कहता हैं राशिफल

कैंसर इलाज में नई उम्मीद, नैनोडॉट्स से बिना साइड इफेक्ट के हो सकता है उपचार




