Kanpur, 29 अक्टूबर . चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने Tuesday को कुलाधिपति व Governor आनंदीबेन पटेल को भेज दिया, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया. Governor ने मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन को विश्वविद्यालय का कार्यभार सौंपा है.
कुलपति आनंद कुमार सिंह के इस कदम के पीछे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की नाराजगी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षा समारोह के दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय की बदहाली पर नाराज हो गई थीं. उन्होंने विश्वविद्यालय की रैंकिंग गिरने और पढ़ाई के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि जब रैंकिंग में गिरावट आ रही है तो विश्वविद्यालय अच्छा कैसे हो सकता है.
उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय की स्थिति बदहाल है. यहां तक कि छात्रावासों के शौचालय व बाथरूम तक विचारणीय स्थिति में हैं. गंदगी और बदबू के बीच छात्र रहने को मजबूर हैं. यही नहीं, दीक्षा समारोह के दौरान ही Governor पटेल ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

आदिवासियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा, भले ही जिंदगी चली जाए परवाह नहीं: शिवराज सिंह

उमा भारती ने फिर दोहराई 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने की बात

स्वस्थ समाज की नींव और सतत चलने वाला संकल्प है पोषण माह : मंत्री निर्मला भूरिया

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले T20I में जिम्बाब्वे को 53 रन से रौंदा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

मप्रः मंत्री पटेल ने संविदा पंचायत कर्मियों के समय पर मानदेय भुगतान के दिए निर्देश




