रायपुर, 26 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम को Sunday को बड़ी सफलता मिली, जब कांकेर जिले में 21 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया. Chief Minister विष्णु देव साय ने इसे ‘पूना मारगेम-पुनर्वास से पुनर्जीवन’ पहल और ‘नियद नेल्ला नार योजना’ की सफलता बताया.
Chief Minister विष्णु देव साय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “माओवाद की झूठी विचारधारा से भटके युवा अब समझ रहे हैं कि बंदूक नहीं, विकास की राह ही भविष्य है. बस्तर में शांति की स्थापना हो रही है.”
आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं, जो केशकाल डिवीजन की कुएमारी/किसकोडो एरिया कमेटी से जुड़े थे. इनमें डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश जैसे बड़े नाम भी हैं. सुरक्षा बलों ने 18 हथियार बरामद किए, जिनमें तीन एके-47, दो इंसास राइफलें और चार एसएलआर शामिल हैं. आत्मसमर्पित नक्सलियों का पुनर्वास ‘आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025’ के तहत किया जा रहा है, जिसमें कौशल विकास और आर्थिक सहायता पर जोर है.
Chief Minister साय ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हमारी Government ने बस्तर के लोगों का विश्वास जीता है. नक्सल संगठन कमजोर हो रहे हैं और बस्तर विकास की ओर बढ़ रहा है.” उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन Government 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है.
साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, “हम उनके पुनरुत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं. बस्तर में नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है.”
यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ में हाल के महीनों में हुई घटनाओं की कड़ी में है. अक्टूबर में ही बस्तर में 208 नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया था. सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ Police और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाइयों ने नक्सलियों पर दबाव बढ़ाया है. Government ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, सड़क, बिजली और जल जैसी सुविधाओं को बढ़ावा देकर आदिवासी समुदाय का विश्वास जीता है, जिससे नक्सलियों का जनाधार कमजोर हुआ.
–
एससीएच/वीसी
You may also like

जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है मन की बात : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

दलित छात्र की हत्या में शामिल पांचवा आरोपित गिरफ्तार

खरना के साथ शुरू हुआ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास

मेथी के बीज: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ

मन की बात में प्रधानमंत्री ने दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश, 1350 बूथों पर गूंजा राष्ट्रप्रेम




