विशाखापत्तनम, 10 अक्टूबर . साउथ अफ्रीका ने India के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के 10वें मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के साथ साउथ अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा इतिहास रच दिया है.
252 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 19.4 ओवरों में 81 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. टीम को यहां से जीत के लिए 171 रन की दरकार थी. इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
यह महिला वनडे क्रिकेट में रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए शुरुआती पांच विकेट गिरने के बाद सर्वाधिक रन जुटाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले इंग्लैंड ने India के खिलाफ साल 2019 में वानखेड़े के मैदान पर पांच विकेट गंवाने के बाद 159 रन बनाए थे.
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर एक बार फिर इंग्लैंड की टीम है, जिसने साल 2024 में वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के विरुद्ध पांच विकेट खोने के बाद 151 रन जोड़े थे.
आयरलैंड के विरुद्ध साल 2025 में लाहौर में खेले गए वनडे मैच में पांच विकेट गिरने के बाद 146 रन जुटाने वाली बांग्लादेशी टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है.
यह वनडे मैचों में लगातार पांच हार के बाद India के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पहली जीत रही. विश्व कप में India के विरुद्ध साउथ अफ्रीका ने लगातार तीसरा मुकाबला अपने नाम किया है. यह महिला वनडे वर्ल्ड कप में किसी टीम के खिलाफ पांचवां सबसे सफल रन चेज भी है.
एसीए-वीडीसीए विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 251 रन पर सिमट गई. India की तरफ से ऋचा घोष ने सर्वाधिक 94 रन बनाए.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (70) और नादिन डी क्लार्क (नाबाद 84) की शानदार पारियों के दम पर 48.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली.
विश्व कप 2025 में पहली हार के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे पायदान पर मौजूद है.
–
आरएसजी
You may also like
महात्मा गांधी को नोबेल शांति पुरस्कार क्यों नहीं मिला? पांच बार नामांकन, फिर भी रह गए वंचित!
प्रभास की नई फिल्म 'फौजी' का रिलीज़ डेट हुआ तय
Karwa Chauth 2025: आपके शहर में चांद कब दिखेगा? एक क्लिक में इस वीडियो में जाने समय और शुभ मुहूर्त और राशियों पर व्रत का प्रभाव
यदि आप ढूंढ रहे है सिर्फ 5 दिन` में 5 Kg वजन कम करने की जादुई जड़ी-बूटी तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े
तरनतारन उपचुनाव : मंदीप सिंह ने अरदास के साथ की चुनाव प्रचार की शुरुआत, कहा- जनता को दिलाएंगे इंसाफ