कोलकाता, 4 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी के नेता और अभिनेता रुद्रनील घोष ने शुक्रवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रही पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के खत्म होने की बात कही.
भाजपा नेता रुद्रनील घोष ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “तृणमूल ही तृणमूल की हत्या करने के लिए उतारू है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बहुत करीबी मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी हैं, जो खुद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों हमले का शिकार हुए. ऐसे में प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बचा है, इसके क्या सबूत हैं? सिद्दीकुल्ला चौधरी ने वक्फ कानून की आड़ में लोगों को फुसलाकर हिंदुओं के ऊपर आक्रमण करवाया था. यह बात मैं या भाजपा नहीं बल्कि हाईकोर्ट की जो स्पेशल कमिटी बनाई गई थी, उसने बताया.”
उन्होंने कहा, “सभी को पता है कि शहर में जिस-जिस जगह हिंदू देवी-देवताओं का फोटो लगा हुआ था, वहां पर उन लोगों ने तोड़फोड़ किया. हिंदुओं पर आक्रमण करने के लिए बड़ी साजिश रची गई. ऐसे में पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर बचा है, इसके क्या सबूत हैं?”
कस्बा वाली घटना का जिक्र करते हुए घोष ने कहा, “कोलकाता में आरजीकर में महिला डॉक्टर हत्याकांड के बाद कस्बा की घटना सामने आई, जिसमें कॉलेज के अंदर टीएमसी छात्र परिषद के छात्रों द्वारा लड़कियों पर अत्याचार किया गया. यह वही हैं, जिसके ऊपर सालों से क्रिमिनल केस चल रहे हैं. मुर्शिदाबाद में जब लोगों के ऊपर आक्रमण होता है, तो ममता बनर्जी पुलिस को रोककर रखती हैं. पुलिस को कानून और संविधान नहीं मानने के लिए कहती हैं और टीएमसी के लिए लॉ एंड ऑर्डर को मनमानी से इस्तेमाल करने को कहती हैं. ऐसे में प्रदेश से लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है, रोज ही इसका निशान मिलता है.”
उन्होंने कहा, “जिन अध्यापकों की नौकरी टीएमसी ने चुराई है, कुछ दिन पहले विकास भवन के सामने टीएमसी के दरिंदों ने उन लोगों को घायल किया. इसके बाद पुलिस ने भी लोगों को पीटा. यह सारी चीजें ममता बनर्जी के निर्देश पर हुईं.”
–
एससीएच/जीकेटी
You may also like
इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी घड़ा, लाखों लीटर पानी भरने के बाद भी रहता खाली, आज भी बना है रहस्य
आज का कन्या राशि का राशिफल 5 जुलाई 2025 : काम का दबाव अधिक होगा लेकिन सफलता पाएंगे
शादी में नहीं मिला दहेज तो करा दी बेटे की दूसरी शादी, नई नवेली बहू ने कर दी पहली बहू की हत्या और फिर...
H-1B अकेला नहीं, काम के लिए अमेरिका जाने के हैं 5 रास्ते, जान लें सबकी शर्तें
Aaj Ka Ank Jyotish 5 July 2025 : मूलांक 8 वाले कार्यक्षेत्र में मेहनत से पाएंगे लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल