चंंडीगढ़, 5 मई . हरियाणा के साथ पानी विवाद पर पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि एकमात्र आम आदमी पार्टी है जो ईमानदारी के साथ पंजाब के पानी को बचाने के लिए काम कर रही है.
सोमवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब को धोखा देना कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने भी पंजाब को धोखा दिया है और अकाली दल ने भी यही किया है. आज उनके इतिहास पर भी चर्चा होगी. हम पंजाब के पानी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. चाहे कानूनी लड़ाई हो या सड़क पर विरोध प्रदर्शन, हम इसके लिए तैयार हैं. हम पंजाब का पानी नहीं छीनने देंगे. पंजाब में अब तक जितने भी राजनीतिक दल रहे हैं, उन्होंने राज्य को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया. केवल आम आदमी पार्टी ही है जो पंजाब के पानी को बचाने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
पानी विवाद पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा, “पिछले दिनों केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा जबरदस्ती पंजाब के पानी को लूटने की जो साजिश की गई, उसे हमने नाकाम किया. जब तक हम मौजूद हैं, पंजाब के पानी पर डाका नहीं डालने देंगे. हम पानी की एक-एक बूंद की रक्षा करेंगे.“
दूसरी ओर पानी विवाद पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “पंजाब अपने आवंटित हिस्से से कहीं ज्यादा मात्रा में पानी का उपयोग कर रहा है. दूसरी ओर हरियाणा को उसके आवंटित हिस्से का 17 प्रतिशत पानी कम मिल रहा है. पंजाब की मान सरकार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर भ्रमित करने का काम कर रही है.“ दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “दिल्ली की जनता से अपनी हार का बदला लेने के लिए हरियाणा के लोगों के हक का पानी भी पंजाब की ‘आप’ पार्टी की सरकार रोक रही है.“
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पुलिस ने 11 बच्चों सहित 60 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया दस्तयाब
अचानक पीएमओ क्यों पहुंचे राहुल गांधी? प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
महिला वैज्ञानिक ने साइंस लगाकर खत्म किया पूरा परिवार, धीमा जहर देकर 0 दिन में ली 5 की जान 〥
मेरठ में 90 वर्षीय शिक्षिका की मौत, पड़ोसी ने दी जानकारी