मथुरा, 15 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को स्टेशन स्थित मालगोदाम पर टीन शेड के नीचे एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. इससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर थोड़ी देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया.
एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो से सूचना मिली थी कि एक लड़का और लड़की जहर खाकर अचेत अवस्था में पड़े हैं. सूचना पर हाईवे और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची थी. दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. वहां दोनों की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि लड़के के पास एक आधार कार्ड मिला है. उसमें उसका नाम मुनींद्र लिखा है. वह शाहजहांपुर का रहने वाला है. मृतक के पिता को सूचना दे दी गई है. अभी लड़की के बारे में पूरी जानकारी पता की जा रही है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं. ज्यादा जानकारी इनके परिजनों के आने पर मिलेगी. अगर कोई समस्या होगी तो विधिक कार्यवाही की जाएगी. इस प्रकरण की जानकारी परिजनों से ही मिल पाएगी.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, मथुरा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के पास माल गोदाम बना हुआ है. यहीं पर टीन शेड के नीचे मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. इससे दोनों की हालत खराब हो गई. टीन शेड के नीचे दोनों तड़पने लगे. युवक और युवती की गंभीर हालत देखकर कुछ लोगों ने 112 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया. इसके बाद उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ जिला अस्पताल पहुंची. मृतकों के बारे में जानकारी लेकर उनके परिजनों को सूचना दी गई.
–
विकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Fact Check: क्या Area 51 में पकड़ा गया एलियन? पड़ताल में वीडियो निकला फिल्म का हिस्सा
Weather update: राजस्थान के 6 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट, तापमान पहुंचा 46 डिग्री के पार, धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
आज के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी, जानें अपने शहर के ताजा रेट
मोबाइल छीनने के लिए लड़की को ई-रिक्शा से गिराया, सड़क पर लगा सिर, अब जान पर बनी
पिछले वित्त वर्ष में सोने के आयात में मूल्य की दृष्टि से वृद्धि हुई, लेकिन मात्रा की दृष्टि से गिरावट आई