Next Story
Newszop

भागलपुर : अनियंत्रित पिकअप वैन गड्ढे में गिरी, पांच युवकों की मौत

Send Push

भागलपुर, 4 अगस्त . बिहार के भागलपुर में Sunday देर रात कांवड़ियों को लेकर जा रही डीजे वैन गड्ढे में जा गिरी. वैन में कुल 9 कांवड़िए सवार थे. हादसे के बाद सभी को शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच युवकों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान संतोष कुमार (18), मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23), अंकुश कुमार (18) और रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18) के रूप में हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक, अब अस्पताल में भर्ती तीन युवकों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा Sunday देर रात 12 बजे के करीब हुआ, जब डीजे वैन सभी कांवड़ियों को सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौर नाथ लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में गाड़ी बिजली के तार से टकरा गई. इसके बाद गाड़ी असंतुलित होकर गड्ढे में भी जा गिरी. जिस गड्ढे में यह गाड़ी गिरी, उसमें पानी भी भरा हुआ था.

हालांकि, इस दौरान पांच लोग गाड़ी से कूद गए, जिनमें से तीन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. इस हादसे के बारे में फौरन पुलिस-प्रशासन को जानकारी दी गई, जिसके बाद सभी घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे के बारे में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई. हादसे के बारे में जानकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बता दें कि अब तक देशभर के कई राज्यों में कांवड़ियों संग हुए हादसे के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं. इससे पहले 29 जुलाई को झारखंड के देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच टक्कर होने से 9 कांवड़ियों की मौत हो गई थी, जबकि 21 घायल हो गए थे. बस में कुल 35 श्रद्धालु सवार थे, जो श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने के उद्देश्य से देवघर आ रहे थे. इसी दौरान जमुनिया के पास सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से उनकी बस की सीधी टक्कर हो गई थी. कई श्रद्धालुओं को मामूली चोटें भी आई थीं, जबकि कुछ लोग बच भी गए थे.

एसएचके/एएस

The post भागलपुर : अनियंत्रित पिकअप वैन गड्ढे में गिरी, पांच युवकों की मौत appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now