अगली ख़बर
Newszop

ली छ्यांग ने अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

Send Push

बीजिंग, 22 सितंबर . 21 सितंबर की दोपहर, चीन के Prime Minister ली छ्यांग ने पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका दुनिया के दो ऐसे प्रमुख देश हैं जिनका वैश्विक स्तर पर गहरा प्रभाव है. ऐसे में दोनों देशों के बीच स्थिर, स्वस्थ और सतत संबंध बनाए रखना न केवल आपसी हितों के अनुरूप है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भी अपेक्षा है.

ली छ्यांग ने ज़ोर देकर कहा कि इस वर्ष की शुरुआत से चीनी President शी चिनफिंग और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बीच कई बार दूरभाष वार्ताएं हो चुकी हैं. दोनों नेताओं ने सहमति जताई है कि चीन और अमेरिका को भविष्य के द्विपक्षीय संबंधों के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन सुनिश्चित करने हेतु संवाद और सहयोग को और मजबूत करना चाहिए.

ली छ्यांग ने स्पष्ट किया कि चीन, अमेरिका के साथ आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सहयोग व उभय-जीत के सिद्धांत पर आगे बढ़ना चाहता है. उनका कहना था कि यदि दोनों देश एक-दूसरे से आधे रास्ते पर मिलें और द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ाएं, तो इससे न केवल चीन और अमेरिका को बल्कि पूरी दुनिया को लाभ होगा.

Prime Minister ली ने यह भी कहा कि चीन और अमेरिका को संयुक्त विकास के लिए सच्चे साझेदार बनने की आवश्यकता है. दोनों देशों को एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी से पेश आना चाहिए, एक-दूसरे को सशक्त बनाना चाहिए और साझा सफलता की ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने आशा व्यक्त की कि संवाद और सहयोग की भावना के साथ दोनों पक्ष अपनी-अपनी चिंताओं का समाधान कर सकते हैं.

ली छ्यांग ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी कांग्रेस चीन-अमेरिका संबंधों को सही दृष्टिकोण से देखेगी, दोनों देशों के बीच सहयोग और आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी और मैत्रीपूर्ण संबंधों व समान विकास की दिशा में सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाएगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

एएस/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें