अमृतसर, 21 अप्रैल . भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पंजाब में नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में ‘आप’ नेता बलतेज पन्नू एवं एक्ट्रेस सोनिया मान सोमवार को अमृतसर पहुंचीं और समाचार एजेंसी को बताया कि उनकी टीम नशे को रोकने के लिए कैसे जमीनी स्तर पर काम कर रही है.
‘आप’ नेता बलतेज पन्नू ने कहा, “हमारी पार्टी ने नशे को लेकर जो जिम्मेदारी उठाई, उसके लिए कई टीम बनाई गई है. यह टीम नशे को खत्म करने का काम करेगी. आज तक किसी पार्टी ने नशे को लेकर कोई काम नहीं किया है. लेकिन अब हम इस मामले में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पंजाब में पांच जोन बनाए गए हैं और माझा को सोनिया मान देख रही हैं. पंजाब के सारे गांवों और उनके घरों को टारगेट बनाया जाएगा, हर सदस्य से मिला जाएगा, नुक्कड़ नाटक करके लोगों को जागरूक किया जाएगा. यह मुहिम सबसे पहले गांव में अपना काम करेगी. इस समय पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है.”
एक्ट्रेस सोनिया मान ने को बताया, “नशा मुक्त मोर्चा पंजाब सरकार की तरफ से एक पहल है. पंजाब में नशे के विरुद्ध काम किया जाएगा. मुझे माझा जोन की जिम्मेदारी दी गई है, इसके अतिरिक्त चार अन्य जोन भी हैं. हमने डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर बनाए हैं. उनकी जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट स्तर पर होगी. अभियान के तहत सभी स्तर के लोग एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे. युवाओं को नशे के लत से बाहर कैसे निकालना है. उन्हें अस्पताल कैसे लेकर जाना है, इस पर काम करेंगे. इसके अलावा व्यक्ति नशे की लत से बाहर निकल चुके हैं, वो हमारे लिए मोटिवेशनल स्पीकर की तरह काम करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “हमें लगता है कि ग्रामीणों को पता होता है कि ड्रग्स को कौन बेच रहा है, ऐसे में उनके नाम पुलिस के पास जाएंगे. मेरे हिसाब से सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, ऐसा काम और किसी और सरकार ने नहीं किया है. हम जमीनी स्तर पर काम करेंगे.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
विवाहिता की फांसी से मौत, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज
उदयसागर हत्या मामले की कड़ियां खुलीं, दोस्त ही निकले आरोपित
शैक्षणिक परिवर्तन में गुजरात पथदर्शक बनकर उभरा है : जयंत चौधरी
रक्षा राज्य मंत्री ने बालू के अवैध करोबार को लेकर मुख्य सचिव को लिखा पत्र
एडीजी अभियान ने की समीक्षा बैठक, दुर्घटनाओं में कमी लाने का दिया निर्देश