मैनचेस्टर, 27 जुलाई . भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 103 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने चौथे शतक के साथ, अब एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही, वह कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
शुभमन गिल ने बेन स्टोक्स की एक असमान उछाल वाली गेंद से चोटिल होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में 35 साल बाद किसी भारतीय द्वारा पहला शतक बनाया. यह उपलब्धि आखिरी बार सचिन तेंदुलकर ने 1990 में हासिल की थी. गिल ने इस पारी के साथ एक ही टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और सुनील गावस्कर की बराबरी की.
यह पहली बार है जब उन्होंने शतक बनाने के लिए 200 से ज्यादा गेंदें खेली हैं. उन्होंने आज अपनी 228वीं गेंद पर तिहरे अंक हासिल किए; उनका पिछला सबसे धीमा शतक एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 199 रन पर बना था.
25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने एजबेस्टन में दो शतकों 269 और 161 के साथ इतिहास रच दिया और टेस्ट में 430 रन बनाए, जो टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा कुल योग है.
जोफ्रा आर्चर ने नई गेंद से शुभमन गिल की एकाग्रता तोड़ी, जिन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर जोरदार शॉट खेला, लेकिन गेंद जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई. गिल के आउट होने के बाद भारत के दो बाएं हाथ के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर टिके हुए हैं.
उप-कप्तान ऋषभ पंत को पहली पारी में क्रिस वोक्स की यॉर्कर पर दाहिने पैर में चोट लग गई थी, इसलिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के सामने एक बड़ी साझेदारी बनाकर मैच ड्रॉ कराने की चुनौती है.
–
डीकेएम/एएस
The post गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में चौथा शतक लगाकर ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की appeared first on indias news.
You may also like
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री
जयंती विशेष : ठाठ बनारसिया, जिसने वाद विवाद संवाद और नामवर को बनाया अमर