बीजिंग, 10 जुलाई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक सभ्यता संवाद पर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को बधाई पत्र भेजा.
अपने बधाई पत्र में शी ने कहा कि विविध सभ्यताएं ही विश्व का वास्तविक स्वरूप हैं. इतिहास हमें दर्शाता है कि सभ्यताओं की समृद्धि और मानव जाति की प्रगति, सभ्यताओं के आदान-प्रदान और आपसी सीख से अविभाज्य हैं. वर्तमान में, अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियां परिवर्तनशील और अशांत हैं, और मानव जाति एक नए चौराहे पर है. सभ्यता के आदान-प्रदान के माध्यम से सभ्यता की बाधाओं को पार करना और आपसी सीख के माध्यम से सभ्यता के संघर्षों को पार करना अति आवश्यक है.
शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि चीन सभी देशों के साथ मिलकर समानता, आपसी सीख, संवाद और समावेशिता पर आधारित सभ्यता की अवधारणा को कायम रखते हुए, वैश्विक सभ्यता पहल को लागू करना चाहता है, वैश्विक सभ्यता संवाद और सहयोग नेटवर्क की स्थापना को बढ़ावा देना चाहता है, ताकि मानव सभ्यता की प्रगति, विश्व शांति और विकास में नई प्रेरित शक्ति संचार हो सके.
शी ने आशा व्यक्त की कि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधि गहन रूप से आदान-प्रदान करेंगे, आम सहमति बनाएंगे और सभी देशों की जनता के बीच आपसी समझ और मित्रता को बढ़ावा देने तथा विभिन्न सभ्यताओं के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए बुद्धिमता और शक्ति का योगदान देंगे.
बता दें कि 10 जुलाई को, यह सम्मेलन चीन की राजधानी पेइचिंग में उद्घाटित हुआ. 140 देशों और क्षेत्रों के 600 से अधिक चीनी और विदेशी अतिथि “मानव सभ्यताओं की विविधता को बनाए रखें और विश्व शांति एवं विकास को बढ़ावा दें” की थीम पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे, ताकि सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख को बढ़ाया जाए और विकास एवं समृद्धि के लिए हाथ मिलाए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post शी चिनफिंग ने वैश्विक सभ्यता संवाद पर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को बधाई पत्र भेजा first appeared on indias news.
You may also like
मप्र : खरगोन जिले की हेमलता ने माहेश्वरी साड़ियों से देश में बनाई अपनी पहचान
लॉर्ड्स की ढलान पर नई टीम इंडिया की चढ़ाई, बुमराह की वापसी से कितना होगा फ़ायदा
बिहार के वोटर 1 सितंबर तक दे सकते हैं दस्तावेज, जानिए वोटर लिस्ट में कब जुड़ेगा नए मतदाताओं का नाम
W, 0, 1, W... सिर्फ 4 गेंद में पलट कर रख दी बाजी, धुंआदार शुरूआत के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के आगे अंग्रेज हुए ढेर
ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, कार्नी सरकार को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी, क्या शुरू होगी ट्रेड वॉर?