(Udaipur Kiran) आइए जानते हैं आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है—
मेष (Aries) – किसी निकट व्यक्ति का सहयोग आपके कामों में गति लाएगा. व्यर्थ विवादों से दूर रहकर अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करें. योजनाएं सरलता से पूरी होंगी. व्यापार में अनुकूल स्थिति रहेगी. जीवनसाथी का परामर्श लाभदायक रहेगा. शुभांक: 1, 3, 5
वृषभ (Taurus) – अपने महत्वपूर्ण कार्य सुबह-सवेरे निपटा लें. यात्रा लाभदायक रहेगी. कार्य पर नजर बनाए रखें, विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. अपने हितैषियों पर पूरी तरह निर्भर न रहें. आर्थिक मामलों में सुधार के संकेत हैं. शुभांक: 2, 4, 6
मिथुन (Gemini) – अपने कार्यों को प्राथमिकता दें. बुरी संगति से बचें. स्वास्थ्य में गिरावट संभव है. लेन-देन में सावधानी रखें. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. पारिवारिक वातावरण थोड़ा अस्थिर रहेगा. हाथ-पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है. शुभांक: 4, 7, 9
कर्क (Cancer) – दूसरों के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें. कामकाज में अड़चनें दूर होकर प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. सुबह के समय किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. शुभांक: 2, 4, 5
सिंह (Leo) – चिंताजनक माहौल से राहत मिलेगी. सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा शुभ और फलदायी रहेगी. मेल-मिलाप से कार्य सिद्ध होंगे. नए अवसर प्राप्त होंगे और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. सुविधाओं में कुछ बाधा संभव है. शुभांक: 4, 5, 6
कन्या (Virgo) – निष्ठा और आत्मविश्वास से किए गए कार्य में सफलता मिलेगी. पैतृक संपत्ति से लाभ संभव है. मेहमानों का आगमन रहेगा. पुरानी गलती का पछतावा होगा, पर सुधार के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. शुभांक: 2, 4, 7
तुला (Libra) – परिवार का सहयोग मिलेगा, जिससे कार्यों में सफलता आसान होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आय-व्यय संतुलित रहेगा. शैक्षणिक कार्य सफल रहेंगे. व्यापार में प्रगति होगी. बुरी संगति से दूरी बनाएं. शुभांक: 5, 6, 9
वृश्चिक (Scorpio) – संतान पक्ष से चिंता संभव है. अपनों का साथ और सहयोग मिलेगा. शिक्षा और व्यवसाय में सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के संकेत हैं. मित्रों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. व्यसनों से दूर रहें. शुभांक: 3, 6, 8
धनु (Sagittarius) – विरोधी और शत्रु सक्रिय रहेंगे. संतान की चिंता रहेगी. खर्च बढ़ सकते हैं. मानसिक तनाव और थकान महसूस हो सकती है. व्यावसायिक मामलों में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. अपनी संपत्ति सुरक्षित रखें. शुभांक: 3, 5, 7
मकर (Capricorn) – मित्रों की उपेक्षा न करें. व्यापार में लाभ और उन्नति के योग हैं. नौकरी में कुछ उलझनें रहेंगी, लेकिन साथियों का सहयोग मिलेगा. यश-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मेहमानों का आगमन संभव है. शुभांक: 4, 6, 8
कुंभ (Aquarius) – महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लें. खर्च बढ़ सकता है और धन की कमी महसूस होगी. विवाद या तकरार से बचें. कार्यभार बढ़ेगा, इसलिए संयम से काम लें. सलाह उपयोगी साबित होगी. शुभांक: 2, 6, 9
मीन (Pisces) – सामाजिक और धार्मिक कार्यों से प्रतिष्ठा बढ़ेगी. खुशियों के बीच कुछ रुकावटें आएंगी. व्यावसायिक प्रगति के योग हैं. स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार होगा. ज्ञान-विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी. शुभांक: 5, 6, 8
You may also like

'आप स्वर्ग भी भेज दो तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा', सतीश शाह के इस वीडियो पर लोग बोले- लौट आओ सर

143 के स्ट्राइक रेट से शतक... रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का धमाका, आलोचकों की बोलती बंद कर दी

छठ पूजा का संध्या अर्घ्य आज, मुख्यमंत्री सरमा ने दी शुभकामनाएं

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर रिटायर्ड इंजीनियर से 80 लाख रुपए की ठगी

मुठभेड़ में पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल, साथी फरार




