जम्मू, 2 अक्टूबर . नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख बशीर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा और मौजूदा कार्यशैली को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब आरएसएस की स्थापना हुई थी, तब इसका उद्देश्य देश की एकता, सुख-समृद्धि और विकास के लिए कार्य करना था, लेकिन आज यह संगठन नफरत फैलाने का जरिया बन चुका है.
उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उस टिप्पणी से सहमति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘इस्लाम India में आया, India में है और India में रहेगा.’
बशीर ने कहा कि यह बयान समाज में सोच बदलने वाला है, क्योंकि अब तक नफरत ही ज्यादा देखने को मिली थी.
उन्होंने कहा कि India का संविधान सभी को अपने-अपने धर्म के अनुसार जीने की स्वतंत्रता देता है और हमें ‘जियो और जीने दो’ की नीति पर चलना चाहिए. बशीर ने आरएसएस के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर संगठन और मोहन भागवत को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को आने वाले सौ वर्षों के बारे में समझना होगा, ताकि India और मजबूत बन सके.
शेख बशीर ने देश की तरक्की पर बात करते हुए साफ कहा कि इसमें आरएसएस की कोई भूमिका नहीं है. India आज तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और इसका श्रेय पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं को जाता है, न कि भारतीय जनता पार्टी या आरएसएस को.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में पहलगाम की घटना से पहले भी कई हमले हुए हैं और इन परिस्थितियों से निपटने में देश ने काफी चुनौतियों का सामना किया है.
शेख बशीर ने आगे कहा कि वे आरएसएस को आतंकवादी संगठन नहीं कहेंगे, लेकिन यह जरूर मानते हैं कि समाज में नफरत फैलाने में संगठन का अहम योगदान रहा है. अगर 2025 के दौर में आगे बढ़ना है, तो खुले दिल और आपसी सद्भाव के साथ जीना होगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर भी शेख बशीर ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर Pakistan ने हिमाकत की तो उसकी भौगोलिक स्थिति बदल दी जाएगी. बशीर ने कहा कि रक्षा मंत्री होने के नाते उन्हें इस तरह के बयान देने का अधिकार है, लेकिन व्यावहारिक तौर पर हम अपने पड़ोसी मुल्क को बदल नहीं सकते. यही बात पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कही थी.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए रिकॉर्ड एक लाख से अधिक पंजीकरण
IND vs WI: ऋषभ पंत की इंजरी की वजह से मिला मौका, आर्मी मैन के बेटे ध्रुव जुरेल ने करियर का पहला शतक ठोका
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 224 अंकों की उछाल, निफ्टी 24,900 के करीब हुआ बंद, डिफेंस सेक्टर में बहार
गौहर खान का नया वीडियो ट्रेंड कर रहा है: आवेज दरबार के वॉइसओवर पर मस्ती!
आखिर अपने ही छोटे भाई-बहन से क्यों चिढ़ने लगते हैं बच्चे? एक्सपर्ट से जानिए से कारण और उपाय