पटना, 27 जुलाई . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Chief Minister नीतीश कुमार लगातार जनकल्याणकारी घोषणाएं कर रहे हैं. Sunday को उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का निर्देश अधिकारियों को दिया, जो कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Chief Minister की घोषणा से राजनीति के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार अन्य वर्गों के लिए भी कुछ घोषणाएं कर सकते हैं.
Chief Minister नीतीश कुमार के इस फैसले की जहां सत्ता पक्ष ने सराहना की है तो वहीं, विपक्ष इसे बस चुनावी जुमला बता रहा है.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के इस फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का फैसला स्वागत योग्य कदम है. जिससे सफाई कर्मचारियों को लाभ होगा. कुशवाहा ने इस फैसले के लिए सरकार की प्रशंसा की.
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में गरीबों-वंचितों के लिए काम किया जा रहा है. मुझे लगता है कि सफाई कर्मचारियों के लिए नीतीश कुमार का फैसला सही है और इसकी सराहना की जानी चाहिए.
Chief Minister नीतीश कुमार ने Sunday को बताया कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को निर्देश दिया है.
यह आयोग सफाई कर्मियों के हितों और अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा तथा सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू करवाने के लिए समुचित कार्रवाई करेगा.
–
डीकेएम/एबीएम
The post सफाई कर्मचारी आयोग के गठन से कर्मचारियों को लाभ होगा : उपेंद्र कुशवाहा appeared first on indias news.
You may also like
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी
भारी दबाव में फूट पड़ा चुनाव आयोग... बिहार SIR को लेकर दे दिया नया अपडेट, क्लियर किया सबकुछ
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अमित जानी को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
जबलपुर पहुंची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक, सोमवार को डबल लॉक केंद्रों से होगा वितरण