New Delhi, 7 अक्टूबर . India और कतर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, प्रोसेस्ड फूड, टेक्सटाइल, जेम और ज्वेलरी, आईटी और हाई-टेक इंडस्ट्रीज पर फोकस करके अपने द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 14 अरब डॉलर से दोगुना करके 2030 तक 28 अरब डॉलर कर सकते हैं. यह बयान वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ओर से दिया गया.
Union Minister गोयल ने कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी के साथ इकोनॉमिक एंड कमर्शियल कॉरपोरेशन पर कतर-India ज्वाइंट कमीशन की सह-अध्यक्षता की.
इस कार्यक्रम में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, मौजूदा व्यापार बाधाओं और गैर-टैरिफ चुनौतियों का समाधान करने और प्रमुख क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए नए अवसरों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
दोनों पक्षों ने एक महत्वाकांक्षी भारत-कतर कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट को आगे बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कतर के ऊर्जा निर्यात की सराहना की, जिसमें 2028 से प्रति वर्ष 7.5 मिलियन टन एलएनजी आपूर्ति का दीर्घकालिक समझौता भी शामिल है. गोयल ने कतर को India के निर्यात को बढ़ावा देने की आवश्यकता को जरूरी बताया.
इस पर Union Minister ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर एक पोस्ट में कहा, “दोहा में भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ एक सार्थक बातचीत हुई. उन्हें हमारे आर्थिक संबंधों की पूरी क्षमता का दोहन करने और मेक इन इंडिया तथा स्टार्टअप इंडिया जैसी परिवर्तनकारी पहलों का लाभ उठाकर साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे दोनों देशों के बीच साझा समृद्धि को बढ़ावा मिले.”
दोनों पक्षों के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रियों की द्विपक्षीय बैठक भी हुई, जिसमें दोनों मंत्रियों ने समग्र व्यापार एवं आर्थिक संबंधों की समीक्षा की गई.
इससे पहले Union Minister ने पर्ल आइलैंड स्थित लुलु मॉल में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के लॉन्च इवेंट में भी भाग लिया, जो कतर के साथ India की डिजिटल साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह प्रवासी भारतीयों एवं स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए निर्बाध डिजिटल लेनदेन को सक्षम बनाएगा.
–
एबीएस/
You may also like
ढिल्लों फ्रेट कैरियर का आईपीओ: निवेशकों को भारी नुकसान का सामना
रोज झड़ेगा सारी 206 हड्डियों का कैल्शियम, अगर ठीक नहीं हुई अंदर की 1 चीज, डॉक्टर की बात सुन छूटेंगे पसीने
हवा में ही काम तमाम... मिग-29 फाइटर जेट के नाम से ही कांप जाते हैं दुश्मन, जानें क्या-क्या है खासियत
KBC 17 में जूनियर कंटेस्टेंट के सामने 'नर्वस' हो गए अमिताभ बच्चन, कोलकाता के पूरव ने बिग बी को कहा 'भूत'
बीवी झगड़ा करती है तो अनोखे तरीके` से अपने कान बंद कर लेता है ये शख्स, Video में देखें Trick