Mumbai , 24 अक्टूबर . India का विदेशी मुद्रा भंडार 17 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 702.3 अरब डॉलर हो गया. यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा Friday को जारी आंकड़ों में दी गई.
केंद्रीय बैंक के अनुसार, समीक्षा अवधि में India का गोल्ड रिजर्व, जो कि विदेशी मुद्रा भंडार का हिस्सा होता है, 6.2 अरब डॉलर बढ़कर 108.5 अरब डॉलर हो गया है. इसमें बढ़ोतरी की वजह सोने की कीमतों में इजाफा होना और केंद्रीय बैंक द्वारा खरीद का बढ़ना है.
फॉरेन करेंसी एसेट्स, जो कि विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा होती हैं, 1.7 अरब डॉलर गिरकर 570.4 अरब डॉलर हो गई हैं. ये एसेट्स यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं के मूल्य में बदलाव से प्रभावित होती हैं.
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में India की रिजर्व पॉजिशन 3 करोड़ डॉलर घटकर 4.62 अरब डॉलर रह गई है.
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड रिजर्व की हिस्सेदारी बढ़कर 14.7 प्रतिशत हो गई है, जो कि कई दशकों का उच्चतम स्तर है.
बीते एक दशक में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी दोगुनी हो गई है, जो कि पहले 7 प्रतिशत थी.
मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने 2024 से अपने गोल्ड रिजर्व में लगभग 75 टन की वृद्धि की है, जिससे कुल गोल्ड होल्डिंग 880 टन हो गई है, जो अब India के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का लगभग 14 प्रतिशत है.
India दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है और अपनी मांग पूरी करने के लिए आयात पर निर्भर है. सोना खरीदना भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित है. इसे निवेश एवं प्रतिष्ठा के प्रतीक के तौर पर भी देखा जाता है.
–
एबीएस/
You may also like

जब जबरदस्ती कर रहे थे रिटायर तो रोहित शर्मा ने किया सचिन वाला कारनामा, 38 की उम्र में ठोक 33वां वनडे शतक

इस्लाम अपना लें या हिंदू धर्म का पालन करें... चिन्मयानंद बापू ने अखिलेश यादव को ऐसा क्यों कह दिया?

Nagpur News: सीट को लेकर दो महिला अधिकारियों में मल्लयुद्ध, एक ने दूसरे को मारी कोहनी... गडकरी के सामने क्या हुआ?

मिर्जापुर में 17 साल की लड़की निकली लड़का! अल्ट्रासाउंड में कुदरत` का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी हैरान, जाने ऐसा क्या दिखा?

सिर पर दुपट्टा, पैरों में चप्पल… दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने कहा गंवार, फिर तोड़ा रिश्ता, बिहार में गजब केस




