Patna, 25 अक्टूबर . बिहार चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के Patna स्थित कार्यालय के बाहर लगे ‘बिहार का नायक’ पोस्टर ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नायक के रूप में पेश किया गया. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पहले आईने में अपनी शक्ल देखें, नायक बनने चले हैं.
से बातचीत में अजय आलोक ने कहा, बिहार के दिन अभी इतने नहीं ढले हैं. यह वही पावन धरती है, जहां से जननायक जय प्रकाश नारायण ने उदय होकर पूरे देश में क्रांति की लहर फैलाई और इंदिरा गांधी को सत्ता से हटाया. यह वही बिहार है, जहां जननायक कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक न्याय की नींव रखी और नए आरक्षण मॉडल के साथ राज्य का नक्शा बदल दिया, लेकिन अब उसी धरती पर एक भ्रष्ट परिवार के बेटे को, जिसे बिहार के विकास की जरा भी परवाह नहीं, उसे ‘बिहार का नायक’ बनाकर पेश किया जा रहा है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के पोस्टर लगवाने से पहले तेजस्वी को शर्म आनी चाहिए. Patna में राजद कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ ‘बिहार का नायक’ लिखा गया है. यह पोस्टर उस वक्त लगाया गया है जब महागठबंधन की ओर से तेजस्वी को Chief Minister उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया है.
भाजपा प्रवक्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से तंज कसा. उन्होंने लिखा कि जयप्रकाश हुए, लोकनायक कर्पूरी हुए जननायक और अब नौवां फेल बने नायक. क्या किस्मत है बिहार की.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी.
इंडिया अलायंस गठबंधन और एनडीए की ओर से चुनावी अभियान तेज कर दिया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. पीएम मोदी ने जहां समस्तीपुर की जनसभा से लालटेन का जिक्र कर महागठबंधन पर जोरदार हमला किया तो वहीं, तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि एनडीए विकास और रोजगार के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्राले में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश टमाटर उत्पादन में देश में है नंबर-1: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर नौकरी के वादे को लेकर निशाना साधा, इसे 'अव्यावहारिक' बताया

श्रेयस अय्यर को लेकर आई बुरी खबर... एक कैच पड़ गया इतना भारी, कई हफ्तों के लिए बाहर, अगली सीरीज में क्या होगा?

मुंबई: पब में जिस दोस्त के साथ की पार्टी, बोनट पर चढ़ने पर उसी ने चला दी कार, नीचे गिरने से घायल हुई युवती




