सोल, 13 जुलाई . दक्षिण कोरिया में मेडिकल छात्र लगभग 17 महीनों के बाद क्लास में लौटने की तैयारी कर रहे हैं. छात्रों ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले बढ़ाने की सरकार की योजना के विरोध में कक्षाओं का बहिष्कार किया था. लगभग 17 महीनों के बाद मेडिकल छात्रों ने वापस लौटने की घोषणा की है.
कोरियन मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन ने Saturday को नेशनल असेंबली की शिक्षा एवं कल्याण समितियों और कोरियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की.
संयुक्त बयान में कहा गया, “हम नेशनल असेंबली और सरकार पर भरोसा रखते हुए वापस क्लास में लौटेंगे और मेडिकल शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रणाली को सामान्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.” हालांकि, छात्रों ने अपनी वापसी की सटीक तारीख का उल्लेख नहीं किया.
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों ने सरकार से यह भी मांग की कि वह शैक्षणिक कार्यक्रमों को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए और दीर्घकालिक रूप से मेडिकल प्रशिक्षण के माहौल को बेहतर बनाने के लिए एक परामर्श समिति का गठन करे.
यह घोषणा ऐसे समय में की गई जब हजारों ट्रेनी डॉक्टर्स ने अपनी नौकरियों से इस्तीफा दे दिया था और कई मेडिकल छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था. वे सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेजों में इस साल से 2 हजार सीटें बढ़ाने के फैसले के विरोध में थे.
शिक्षा मंत्रालय ने पहले बताया था कि देशभर के 40 मेडिकल कॉलेजों के 8,305 छात्रों को ग्रेड रिटेंशन के अधीन रखा जाएगा, जिससे उन्हें कम उम्र के छात्रों के साथ फिर से उसी साल की पढ़ाई करनी होगी.
हालांकि सरकार ने बाद में अपना रुख बदल दिया और 2026 के कोटे को लगभग 3 हजार के मूल स्तर पर वापस करने का फैसला किया, लेकिन इसके बावजूद अभी तक सभी प्रशिक्षु डॉक्टर और मेडिकल छात्र पूरी तरह से अस्पतालों और स्कूलों में नहीं लौटे हैं.
–
डीसीएच/केआर
The post दक्षिण कोरिया: मेडिकल छात्रों का आंदोलन थमा, 17 महीने बाद क्लास में लौटने का ऐलान first appeared on indias news.
You may also like
टेटगामा नरसंहार: राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से की बातचीत, न्याय की मांग
हाई-प्रोफाइल मामले संभालने वाले उज्जवल निकम अब राज्यसभा में आएंगे नजर
नवादा में पुलिस पर हमला के मामले में 30 गिरफ्तार
एससी एसटी,साईबर,यातायात और महिला थाना ने परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया
सिमराहा में 48 घंटे का शिवनाम संकीर्तन भक्ति भाव के साथ सम्पन्न