सिडनी, 5 नवंबर . मेलबर्न के एक शॉपिंग सेंटर में मंगलवार को कई लोगों पर चाकू से हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं सिडनी में कथित आगजनी की एक घटना में कई वाहनों क्षतिग्रस्त हो गए.
विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:25 बजे मेलबर्न के दक्षिण-पूर्व में स्थित फाउंटेन गेट शॉपिंग सेंटर में इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया. एक बस स्टॉप पर तीन लोगों पर हमला होने की सूचना मिली थी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तीन पीड़ितों, दो पुरुषों और एक महिला को अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने कहा कि कथित अपराधी, एक 30 वर्षीय स्थानीय व्यक्ति, घटनास्थल से भाग गया, लेकिन बाद में उसे शॉपिंग सेंटर के अंदर से गिरफ्तार कर लिया गया.
एक गवाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि घटना के जवाब में सेंटर में बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी और गिरफ्तार व्यक्ति के चेहरे पर खून लगा हुआ था.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मंगलवार को कथित आगजनी की घटना में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि सिडनी से लगभग 32 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में ग्रीन वैली के उपनगर में एक घर के ड्राइववे में मंगलवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 12:50 बजे दो वाहनों में आग लग गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इमरजेंसी सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया. फायर एंड रेस्क्यू न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) द्वारा आग बुझाई गई.
एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा, ‘घर को मामूली नुकसान हुआ है और किसी के घायल होने की खबर नहीं है.’
स्थानीय अधिकारियों ने आग की जांच शुरू कर दी है, जिसे संदिग्ध माना जा रहा है. घटना के बारे में जानकारी रखने वाले या डैशकैम फुटेज वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने की अपील की गई है.
–
एमके/
The post first appeared on .