मुंबई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran). बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज The Family Man का तीसरा सीजन अब जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. द्वारा निर्मित यह चर्चित स्पाई-थ्रिलर सीरीज अपने नए सीजन के साथ Amazon Prime Video पर रिलीज़ के लिए तैयार है.
मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में लौट रहे हैं — देश के सबसे पसंदीदा अंडरकवर एजेंट के रूप में. इस बार कहानी चीन की ओर से रची जा रही एक गुप्त साजिश के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसमें श्रीकांत अपने देश को एक और खतरनाक हमले से बचाने के मिशन पर होंगे. सीजन का थीम देशभक्ति, राजनीतिक टकराव और राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित रहेगा. दर्शकों को इस बार भी भरपूर थ्रिल, सस्पेंस और अप्रत्याशित मोड़ देखने को मिलेंगे.
कब और कहां देखें The Family Man Season 3
अमेज़न प्राइम वीडियो ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर The Family Man Season 3 की रिलीज़ डेट की घोषणा की है. यह सीरीज 21 नवंबर 2025 से केवल Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
The Family Man Season 3 की कहानी और ट्रेलर
इस सीजन में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) चीन द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों पर संभावित हमले की जांच करते नजर आएंगे. इस बार कहानी महामारी (Pandemic) को एक आड़ बनाकर रचे गए राजनीतिक संघर्ष को उजागर करेगी. जैसे-जैसे श्रीकांत गहराई में जाएंगे, कई चौंकाने वाले खुलासे और गुप्त सच सामने आएंगे.
The Family Man Season 3 की स्टारकास्ट
इस सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि, शारीब हाशमी, अशलेशा ठाकुर, गुल पनाग सहित कई पुराने कलाकार लौट रहे हैं. इसके अलावा इस बार जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे नए चेहरे भी टीम में शामिल होंगे.
The Family Man Season 3 की लोकप्रियता और रेटिंग
हालांकि यह सीजन अभी रिलीज़ नहीं हुआ है, लेकिन अब तक The Family Man सीरीज की IMDb रेटिंग 8.7/10 है. पिछले दोनों सीजन को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, और अब तीसरे सीजन से भी वैसी ही उम्मीदें हैं.
You may also like

'दिल तोड़ गया तू' गाना सच्चे दर्द और आत्मचिंतन से निकला है : विशाल मिश्रा

'कांतारा : चैप्टर 1' की सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्शन टीम का जताया आभार

पिताˈ की मौत का ऐसा बदला! आरोपी 14 साल जेल रहा छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा﹒

8th Pay Commission : मोदी सरकार का तोहफा, पेंशनर्स और कर्मचारियों की आय में बढ़ोतरी तय

5,499 में नॉर्मल टीवी को बनाएं Alexa-4K वाला Smart TV, लाइट-पंखे भी होंगे कंट्रोल




