New Delhi, 27 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में झारखंड के गुमला जिले के युवा ओम प्रकाश साहू की प्रेरणादायक कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे ओम प्रकाश ने नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर मछली पालन के जरिए न केवल अपनी जिंदगी बदली, बल्कि अपने इलाके में बदलाव की नई बयार भी लाए.
पीएम मोदी ने बताया, “मेरे प्यारे देशवासियों, कभी-कभी सबसे ज्यादा रोशनी वहीं से निकलती है, जहां सबसे ज्यादा अंधेरा होता है. ऐसा ही एक उदाहरण झारखंड का गुमला जिला है. एक समय था जब यह इलाका माओवादी हिंसा के लिए जाना जाता था. बसिया प्रखंड के गांव वीरान हो रहे थे. लोग डर के साये में जी रहे थे. रोजगार की कोई संभावना नहीं थी, जमीनें खाली पड़ी थीं और युवा पलायन कर रहे थे… लेकिन फिर, चुपचाप और बहुत धैर्य के साथ एक बदलाव शुरू हुआ. ओम प्रकाश साहू नाम के एक युवक ने हिंसा का रास्ता छोड़ मछली पालन शुरू किया. फिर उन्होंने अपने जैसे कई दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. उनके प्रयासों का असर भी हुआ. जो लोग पहले बंदूक थामे रहते थे, उन्होंने अब मछली पकड़ने के जाल थाम लिए हैं.”
पीएम मोदी ने बताया कि ओम प्रकाश का सफर आसान नहीं, बल्कि मुश्किलों भरा रहा. पीएम बोले, “साथियों, ओम प्रकाश साहू की शुरुआत आसान नहीं थी. विरोध प्रदर्शन हुए, धमकियां मिलीं, लेकिन हौसला कम नहीं हुआ. जब ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ शुरू हुई, तो उन्हें नई ताकत मिली. उन्हें सरकार से प्रशिक्षण मिला और तालाब बनाने में मदद मिली… देखते ही देखते गुमला में मत्स्य पालन क्रांति शुरू हो गई. आज बसिया प्रखंड के 150 से ज्यादा परिवार मछली पालन से जुड़ चुके हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो कभी नक्सली संगठन में थे, अब गांव में ही सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं और दूसरों को रोजगार दे रहे हैं. गुमला का यह सफर हमें सिखाता है, अगर रास्ता सही हो और मन में विश्वास हो, तो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी विकास का दीया जलाया जा सकता है.”
पीएम ने कहा, “जो लोग पहले बंदूक थामे थे, अब मछली पकड़ने के जाल थाम रहे हैं. ओम प्रकाश की कहानी सिखाती है कि सही रास्ता और दृढ़ विश्वास हो तो सबसे मुश्किल हालात में भी बदलाव लाया जा सकता है. गुमला का यह परिवर्तन विकास की ताकत को दिखाता है.
–
एमटी/केआर
The post कौन हैं ओम प्रकाश साहू? जिनकी पीएम मोदी ने सुनाई प्रेरक कहानी appeared first on indias news.
You may also like
कलिनिनग्राद पर हमला होते ही शुरू हो जाएगा परमाणु युद्ध? रूस ने NATO को दी विनाशक चेतावनी, US की धमकी पर भड़का
आंखों में आंसू... आवाज में दर्द, लखनऊ में सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, वीडियो वायरल
राज ठाकरे की 13 साल बाद 'मातोश्री' में एंट्री, सीएम फडणवीस बोले- इस राजनीतिक चश्मे से न देखें
साहित्य से संघर्ष तक ऐसा रहा महाश्वेता देवी का जीवन, आदिवासियों के हक के लिए उठाई थी आवाज
बाजार की दवाˈ नहीं ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर रूसी जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान