नई दिल्ली, 28 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 46वें मैच में क्रुणाल पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की. पांड्या ने 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम आरसीबी को एक शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पांड्या गेंदबाजी से अहम योगदान देते रहे हैं, इस बार उन्होंने बल्ले से भी एक यादगार पारी खेलते हुए लंबे समय बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाया.
पावरप्ले में तीन विकेट खोने के बाद आरसीबी संघर्ष कर रही थी. एक छोड़ पर पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूद थे. उनका साथ देने के लिए क्रुणाल पांड्या मैदान पर आए. दोनों बल्लेबाजों ने संभलते हुए डीसी के गेंदबाजों का सामना किया. दोनों के बल्ले से हाफ सेंचुरी आई और एक महत्वपूर्ण मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को उनके घर पर हराया.
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी डीसी को आरसीबी के गेंदबाजों से चुनौती मिली. डीसी का कोई भी खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया. क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी और तेज गेंदबाजों के लगातार योगदान ने डीसी को 162 रनों पर रोक दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 26 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे. हालांकि, एक छोर पर विराट कोहली मौजूद थे. रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली ने इस बार भी चेज करते हुए एक ठोस पारी खेली. इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश कर रहे कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने हाफ सेंचुरी जड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा भी कर लिया.
हालांकि, फैंस के लिए पांड्या की 47 गेंदों पर शानदार 73 रन की पारी हैरान करने वाली थी. किसी ने नहीं सोचा था कि पांड्या इस तरह की आक्रामक और आत्मविश्वास से भरपूर पारी से मैच का रुख पलट देंगे. यह 116 आईपीएल पारियों में उनका सिर्फ दूसरा अर्धशतक था जो इस पारी की अहमियत को और बढ़ा देता है. कोहली के साथ 119 रन की साझेदारी में उन्होंने कई गगनचुंबी छक्के जड़े. दूसरे छोर पर पांड्या का साथ देते हुए विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए और स्ट्राइक रोटेशन जारी रखा, जिससे आरसीबी ने 19वें ओवर में लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया. इसी के साथ ही अंक तालिका में आरसीबी शीर्ष पर पहुंच गई.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Saudi Arabia Enforces Penalties for Unauthorized Hajj Pilgrims from April 28
IPL 2025: CSK vs PBKS, मैच-49 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान ⤙
आटा गूंथते समय भूलकर भी न करें ये गलती; वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर ⤙
गिल की पीठ में जकड़न, एसआरएच के खिलाफ मैच में फिट होने की उम्मीद