New Delhi, 31 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने Chief Minister रेखा गुप्ता को पत्र लिखते हुए राजधानी में करोड़ों रुपये की लागत से कराए गए डिसिल्टिंग (नालों की सफाई) कार्यों की थर्ड पार्टी ऑडिट न कराए जाने को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने इस मामले में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) से जांच की मांग की है. अपने पत्र में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के 8 अप्रैल 2024 के आदेश के बावजूद आज तक डिसिल्टिंग के कार्यों की स्वतंत्र एजेंसियों से थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं करवाई गई. यह सीधा-सीधा अदालत के आदेशों की अवहेलना और संभावित भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास प्रतीत होता है.
सौरभ भारद्वाज ने अपने पत्र में लिखा है कि 29 जुलाई को दिल्ली में हुई महज सामान्य बारिश के बाद राजधानी के कई प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, आईटीओ, सदर बाजार, अंबेडकर स्टेडियम और जनपथ मार्केट में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और यह स्थिति स्पष्ट करती है कि नालों की सफाई का कार्य कागजों तक ही सीमित रहा.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जब वे दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री थे, तब उन्होंने तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार को डिसिल्टिंग कार्यों की थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के स्पष्ट निर्देश लिखित रूप में दिए थे. इसके लिए उन्होंने मई और जून 2024 में तीन अलग-अलग यूओ नोट भी भेजे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा है कि फिर भी नरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारियों ने अदालत के आदेशों का पालन नहीं किया, जिससे यह आशंका गहराती है कि कहीं करोड़ों रुपये के ठेके सिर्फ कागजों पर ही न निपटा दिए गए हों.
इस मुद्दे को लेकर सौरभ भारद्वाज ने Chief Minister से तीन प्रमुख सवाल पूछे हैं. क्या दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी स्वतंत्र एजेंसी से थर्ड पार्टी ऑडिट कराई गई है? यदि नहीं, तो इसके पीछे क्या कारण हैं? यदि हां, तो क्या ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी? इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एसीबी से कराई जाए ताकि यह पता चल सके कि क्यों अदालत के आदेशों की अवहेलना हुई और क्या इसमें कोई संगठित भ्रष्टाचार शामिल है.
–
पीकेटी/डीएससी
The post सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, डिसिल्टिंग मामले में एसीबी जांच की मांग appeared first on indias news.
You may also like
Health Tips- चुप रहने से अपके शरीर में होने लगते हैं कई बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- क्या बहुत ज्यादा आलू का करते हैं सेवन, जानिए इसके नुकसान
IND vs ENG: करुण नायर ने 3271 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा
Rakshabandhan Special- रक्षाबंधन पर अपने भाई को बांधे ये राखी, होती हैं बेहद शुभ
ind vd eng: गेंदबाज क्रिस वोक्स हुए मैच के दौरान चोटिल, हो सकते हैं टीम से बाहर