New Delhi, 18 जुलाई . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर दिल्ली के कई स्कूलों को Friday सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं.
पुलिस ने बताया कि धमकी एक ही ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें कई स्कूलों की ईमेल आईडी को शामिल किया गया था.
दिल्ली के कई स्कूलों को एक साथ बम की धमकियां मिलने से हड़कंप मच गया. धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और प्रोटोकॉल के तहत डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. सभी प्रभावित स्कूलों को खाली करवा लिया गया है और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
फिलहाल, पुलिस इस ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है. इस मामले में जांच जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले, 16 जुलाई को दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले थे.
पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और दोनों स्कूलों को एहतियातन खाली करवाया था.
पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल सुबह साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे के बीच प्राप्त हुए. इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी.
इसके अलावा, 14 जुलाई को दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, जांच के दौरान ये खबर झूठी निकली.
–
एफएम/
The post दिल्ली के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच first appeared on indias news.
You may also like
Friday Laxmi remedy: शुक्रवार को करें मां लक्ष्मी के ये उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति, बरसेगा पैसा ही पैसा
Bollywood: फिल्म सैयारा ने तोड़ डाले हैं कई फिल्मों के एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड
नर्स निमिषा प्रिया मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केस लड़ रही संस्था ने मांगी यमन जाने की इजाजत
मैं निर्देशन करती हूं, इसका मतलब यह नहीं कि एक्टिंग नहीं कर सकती: नंदिता दास
मोतिहारी : पीएम मोदी ने बिहार को दी 7,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, चार अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी