नई दिल्ली, 9 मई . केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में अन्न के भंडार भरे हुए हैं और हमारे पास चावल की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान और खेतों में किसान तैयार हैं. इस वर्ष बंपर उत्पादन हुआ है और हमारे किसान अगली फसल के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में या जरूरत के समय सभी निश्चिंत रहें. हम तैयार और सक्षम हैं.
केंद्रीय मंत्री चौहान ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि 2023-24 में देश में खाद्यान का उत्पादन 3,322.98 लाख मीट्रिक टन था और जिसे देश के किसानों ने बढ़ाकर अब 3,474.42 लाख मीट्रिक टन कर दिया है.
उन्होंने कहा, “चावल का उत्पादन पिछले वर्ष के 1,378.25 लाख मीट्रिक टन की तुलना में इस बार 1,464.02 लाख मीट्रिक टन रहा. वहीं, गेहूं का उत्पादन 1,132 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर इस वर्ष 1,154 लाख मीट्रिक टन हो गया है. हालांकि, यह केवल अनुमान है, इसमें और भी बढ़ोतरी की संभावना है.”
केंद्रीय मंत्री चौहान ने जानकारी दी कि इस वर्ष दालों का उत्पादन 242 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 250.97 लाख मीट्रिक टन हो गया है. तिलहन का उत्पादन भी 296.69 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 428.98 लाख मीट्रिक टन दर्ज किया गया है. देश में फलों और सब्जियों की भी कमी नहीं है.
उन्होंने आगे बताया कि बागवानी फसलों का उत्पादन 3,547 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 3,621 लाख मीट्रिक टन दर्ज किया गया है. आलू, प्याज और टमाटर उत्पादन के भी सकारात्मक आंकड़े दर्ज किए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आलू 570 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 595 लाख मीट्रिक टन और प्याज 242 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 288 लाख मीट्रिक टन हो गया है. इसी तरह, टमाटर का उत्पादन भी 213 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 215 लाख मीट्रिक टन हो गया है.”
उन्होंने विपरीत मौसम में भी उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए किसानों और वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि गेहूं और चावल का उत्पादन एक वर्ष में 4-5 प्रतिशत तक बढ़ा है. उन्होंने बफर स्टॉक की जानकारी देते हुए कहा कि 8 मई तक 539.88 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है. भंडार भरे हुए हैं. इसके अलावा, 267.02 लाख मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीदा जा चुका है और खरीद जारी है.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
नए युग में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के बारे में संयुक्त वक्तव्य
धन्यवाद वीर सैनिकों… अदा शर्मा से वरुण धवन तक, सेलेब्स ने की भारतीय सेना की प्रशंसा
एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें 25 मई तक की निलंबित
एयर डिफ़ेंस सिस्टम क्या होता है? भारत और पाकिस्तान के पास कौन से एयर डिफ़ेंस सिस्टम हैं?
India-Pakistan War : नापाक पाकिस्तान कह रहा है उसने हमला नहीं किया…; भारतीय सेना ने प्रत्यक्ष प्रमाण दिखाए