New Delhi, 22 सितंबर . केंद्र Government की ओर से नई GST की दरें Monday से लागू कर दी गई हैं. नए GST फ्रेमवर्क के अंतर्गत Government ने टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर दो – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दी है, जो कि पहले चार – 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थी.
इसके अलावा सिन गुड्स और लग्जरी गुड्स पर 40 प्रतिशत का अलग से टैक्स निर्धारित किया गया है.
सिन गुड्स, उन उत्पादों को कहा जाता है, जो कि सहेत के लिए नुकसानदायक होते हैं और इनके उपभोग को कम करने के लिए Government की ओर से इन्हें 40 प्रतिशत टैक्स के दायरे में रखा गया है.
नई GST दरें लागू होने के बाद पान मसाला, गुटका, सिगरेट, तबांकू और जरदा को 40 प्रतिशत प्लस सेस लगेगा. यह सेस तब तक जारी रहेगा, जब तक बकाया सेस लिंक्ड लोन समाप्त नहीं हो जाते हैं.
कोल्ड ड्रिंक या फिर चीनी मिली एरेटेड वाटर आदि अब 40 प्रतिशत GST के दायरे में आएंगे. हालांकि, पहले इन पर 28 प्रतिशत GST के साथ 12 प्रतिशत का सेस लगता था. इस कारण से इनकी कीमत में कोई बदलवा नहीं आएगा.
इसके अलावा रेस क्लब, लीजिंग, कैसीनो, धुड़दौड़ और लॉटरी आदि पर 40 प्रतिशत का टैक्स लगेगा. आईपीएल टिकट पर भी GST अब बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है. वहीं, Government ने निजी उपभोग के लिए उपयोग किए जाने वाले विमानों पर 40 प्रतिशत का टैक्स निर्धारित किया है, जो कि पहले 28 प्रतिशत प्लस 3 प्रतिशत सेस था.
नई GST फ्रेमवर्क के तहत Government ने 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइकों पर टैक्स बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है. इससे उच्च क्षमता वाली बाइकों की कीमतों में इजाफा होगा.
वहीं, Government ने 1,200 सीसी और 4 मीटर से बड़ी पेट्रोल और 1,500 सीसी और 4 मीटर से बड़ी डीजल गाड़ी पर टैक्स को बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, पहले 28 प्रतिशत GST सहित सेस मिलाकर इन पर कुल 50 प्रतिशत टैक्स लगता था, ऐसे में नई GST दरों के आने से बड़ी गाड़ियों की कीमतों में भी कमी देखने को मिलेगी.
GST सुधार से रोजमर्रा की जरूरी चीजें और लाइफ सेविंग मेडिसिन सहित लगभग 370 प्रोडक्ट पर टैक्स कम हो गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि इस बदलाव का मकसद उपभोक्ताओं की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करना है.
–
एबीएस/
You may also like
Travel Tips- सर्दिंयों मे घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लिजिए देश के बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में
General Facts- कुट्टू के आटे की कैसे करें पहचान कि वो असली हैं या नकली, आइए जानें पूरी डिटेल्स
PM Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! 25 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन
डॉलर की तुलना में रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंची भारतीय मुद्रा
Ashish kacholia की हिस्सेदारी वाले स्मॉलकैप स्टॉक में दिखी तेज़ी, कंपनी ने Mastercard के साथ मिलाया हाथ