नई दिल्ली, 4 मई . दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में रविवार को 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की पहचान लोकेश के तौर पर हुई है जो टैक्सी ड्राइवर था.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, मृतक के परिजनों के अनुसार, लोकेश की हत्या की गई है. लोकेश के परिजनों के अनुसार, वह अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर पर आया था. बहन किसी काम से बाहर गई थी. इसी दौरान, करीब दोपहर 12:30 बजे पुलिस की ओर से सूचना दी गई कि लोकेश अस्पताल में भर्ती है.
मृतक के पिता ने बताया कि मेरी बेटी किराए के मकान पर रहती है. मेरा बेटा अपनी बहन से मिलने गया था. बेटी को अस्पताल जाना पड़ा. मेरा छोटा बेटा घर पर अकेला था. इस दौरान पुलिस से सूचना मिली कि आप अस्पताल आ जाओ, लोकेश अस्पताल में भर्ती है. पुलिस की सूचना मिलने पर मेरा बड़ा बेटा अस्पताल पहुंचता है. मेरे बेटे ने अपने भाई को बताया कि उसके साथ मारपीट की गई. चूंकि उसकी हालत बहुत खराब थी, तो डॉक्टरों ने मेरे बेटे को बाहर कर दिया.
डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था. लेकिन, घंटे भर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के भाई ने बताया कि पुलिस की ओर से करीब 12:30 बजे फोन आया. पुलिस ने बताया कि लोकेश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब मैं अस्पताल पहुंचा, तो उसने किसी अरविंद का नाम बताया है जिसने उसके साथ मारपीट की. दूसरी ओर कहा जा रहा है कि लोकेश ने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी है. लेकिन अगल-बगल के किराएदारों ने लोकेश के साथ मारपीट की, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई.
रोहिणी जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर ये आत्महत्या है, हत्या है या फिर कोई हादसा.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला: क्या पानी रोकने के बदले में पाकिस्तान परमाणु हमला करेगा? पाक राजदूत की फिर खोखली धमकी
जब हौथियों ने हमला किया, तब एयर इंडिया का विमान इजरायली हवाई अड्डे से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर था…
जम्मू-कश्मीर में पर्यटक स्थलों पर आतंकी साजिश... पहलगाम हमले से पहले मिली थी खुफिया जानकारी
खून में कचरा (Acidity) की वजह से आता है हार्ट अटैक, अर्जुन की छाल से ऐसे करे कण्ट्रोल 〥
KKR vs RR: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगी कोलकाता! राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी चुनौती