कठुआ, 10 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को बसोहली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक गांव में अफीम की खेती को नष्ट कर भारी मात्रा में पौधे जब्त किए हैं. साथ ही, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
जम्मू-कश्मीर में कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना आईपीएस की निगरानी में पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए एक सफल अभियान चलाया. पुलिस टीम ने थाना बसोहली के अधिकार क्षेत्र पलासी में उगाए गए लगभग 126 किलोग्राम अफीम के पौधे (पोस्त) जब्त किए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गत 7 अप्रैल को बसोहली थाने की गश्ती टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि पलासी निवासी माखन लाल अपने घर के पीछे कृषि भूमि में अवैध रूप से अफीम के पौधे उगा रहा है. सूत्रों ने बताया कि वह इन पौधों को बेचने और व्यावसायिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहा था. सूचना के आधार पर बसोहली थाने की पुलिस टीम ने एसएचओ बसोहली की देखरेख में और एसडीपीओ बसोहली तथा ईएमआईसी बसोहली की निगरानी में मौके पर पहुंचकर छापा मारा.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 126 किलोग्राम वजन के 1,700 अफीम के पौधे जब्त किए. साथ ही आरोपी माखन लाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में बसोहली थाने में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है. जांच अभी जारी है.
कठुआ पुलिस ने कहा कि वह कानून को बनाए रखने और ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समाज की सुरक्षा और संरक्षा को प्रभावित करती हैं. अफीम की खेती और इसका अवैध व्यापार गंभीर अपराध हैं. पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी.
–
एफजेड/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
परमाणु समझौते पर ईरान और अमेरिका के बीच क्या बात हुई?
बुढ़ापे में भी जवान दिखाई देना चाहता है तो करें इस अनमोल चीज का सेवन
8 पुरुषों से संबंध बनाकर पैदा किए 11 बच्चे, टोटल 30 का है टारगेट, वजह सुनकर लोटपोट हो जाओगे ㆁ
IAS छाया सिंह और आशीष मिश्रा का कैडर बदला, जानें शादी के बाद इन अफसरों के राजस्थान आने की वजह
Success Story: सुकून की तलाश में शुरू किया था काम, अब करोड़ों का हुआ कारोबार, जानें धागे ने कैसे बदली जिंदगी