नई दिल्ली, 26 जुलाई . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 साल पहले 1999 में कारगिल सेक्टर, द्रास सेक्टर, बटालिक सेक्टर, टाइगर हिल आदि पर पाकिस्तान की फौज ने चोरी-छुपे कब्जा करने का प्रयास किया था. लेकिन हमारी वीर सेना के रणबांकुरों ने पाकिस्तानी फौज को धूल चटाकर विजय प्राप्त की थी.
उन्होंने कहा कि उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदेश दिया था कि हमारी सेनाएं घुसपैठियों के कब्जे वाले स्थान को फिर से वापस लें और वहां तिरंगा फहराया जाए. कारगिल विजय के अभियान में हमारी वीर सेना के रणबांकुरों ने पाकिस्तानी फौज को धूल चटा दी. जो भी भारत पर हमला करने की हिम्मत करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा. यही नया चलन है. भारत जवाब देने के अपने अधिकार पर अडिग है.
उन्होंने कहा कि हर साल की तरह हम इस बार भी कारगिल विजय दिवस बना रहे हैं. हम आज के दिन उन जवानों को, वीर सपूतों को और सेना के शौर्य को याद करते हैं. हम उन सभी अमर शहीदों को दिल से नमन करते हैं.
उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान की कठिन परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि टाइगर हिल की ऊंचाई पर पाकिस्तान की फौज बैठी थी. उनको सामने हमारा हाईवे भी दिख रहा था. यहां तक कि हमारी हर एक मूवमेंट पर उनकी नजर थी. हमारे रणबांकुरों ने यह लड़ाई लड़ी और कई दिन की लड़ाई के बाद विजय हासिल की. इस ऑपरेशन में हमारी वायु सेना ने भी बहुत बड़ा योगदान दिया था.
आधुनिक भारत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनकर तैयार है. एक समय हमारे पास साइबेरियाई ड्रिप जैकेट नहीं थे, आज भारत में ड्र्रेमिक ड्रिप जैकेट भी बन रही है और दुनिया भर में इसका एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है. आज जल, थल, और नभ सभी क्षेत्रों में भारत शत्रुओं को कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है; यही नया भारत है.
हम सब जानते हैं कि उरी की घटना हो या फिर पुलवामा का आतंकी हमला हो, भारतीय सेना ने हर बार जवाबी कार्रवाई के जरिए शत्रु को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पहलगाम की घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है, जो दुश्मनों के घर में घुसकर मारता है. अगर कोई हमें रोकेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे. अगर कोई हमारे ऊपर अटैक करेगा तो उसको भरपूर जवाब दिया जाएगा, यह भारत का ‘न्यू नॉर्मल’ है.
–
एएसएच/एएस
The post अमर शहीदों को दिल से नमन, नया भारत शत्रुओं को कड़ा जवाब देने के लिए हमेशा तैयार : जेपी नड्डा appeared first on indias news.
You may also like
27 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ना भौंकता है,ˈ ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये कुत्ता है कौन
थाईलैंड के साथ युद्धविराम को लेकर ट्रंप के प्रस्ताव पर कंबोडिया ने क्या कहा
क्या आपने देखी मंडला मर्डर्स? जानें इस थ्रिलर के साथ और कौन सी फिल्में हैं देखने लायक!
छात्रा ने उठायाˈ लड़की होने का फायदा, परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।