चेन्नई, 17 अप्रैल . अभिनेता कार्ति की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. अभिनेता गुरुवार को सबरीमाला पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान अयप्पा के दर्शन किए.
मंदिर जाने से पहले उन्होंने इरुमुदी कट्टू अनुष्ठान को पूरा किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
मंदिर पहुंचे कार्ति के साथ मशहूर तमिल अभिनेता मोहन रवि भी नजर आए.
निर्देशक पीएस मिथ्रन की बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर ‘सरदार 2’ की शूटिंग पूरी होने वाली है, जिसमें कार्थी मुख्य भूमिका में हैं. गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म की शूटिंग 100वें दिन में प्रवेश कर गई है.
निर्देशक और लेखक रत्ना कुमार, जो ‘सरदार 2’ की पटकथा का सह-लेखन कर रहे हैं, उन्होंने गुरुवार को ‘सरदार 2’ के सेट से निर्देशक धरानी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं.
उल्लेखनीय है, निर्देशक पी एस मिथ्रन ने हाल ही में समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म की केवल पांच से 10 प्रतिशत शूटिंग ही बाकी रह गई है.
मिथ्रन ने यह भी पुष्टि की थी कि फिल्म पर डबिंग का काम भी साथ-साथ चल रहा है.
उन्होंने फिल्म की प्रस्तावना लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया, “फिल्म का सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत हिस्सा ही बाकी है. डबिंग भी साथ-साथ चल रही है.”
इवेंट में पता चला कि अभिनेता एसजे सूर्या फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. उनके किरदार का नाम ब्लैक डैगर है.
‘सरदार 2’ में कार्ति, एसजे सूर्या और राजिशा विजयन, अभिनेता मालविका मोहनन, आशिका रंगनाथ और सजल अहमद भी अहम भूमिकाओं में हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘सरदार 2’ में जॉर्ज विलियम्स ने सिनेमैटोग्राफी और सैम सीएस ने संगीत दिया है. फिल्म के स्टंट की कोरियोग्राफी दिलीप सुब्बारायन ने की है और सीक्वल की कहानी एमआर पोन, रोजू बिपिन रागु और गीवी ने लिखी है.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
PM Kisan 20th Installment : क्या आपको मिलेंगे 2000 रुपए? जून में आने वाली PM Kisan किस्त पर आया बड़ा अपडेट
ITR फाइलिंग 2025-26: जल्द जारी होंगे ऑनलाइन ITR फॉर्म, जानिए किन बातों का रखें ध्यान
Premanand Maharaj Advice :प्रेमानंद महाराज ने दिया व्यक्ति की चिंता पर गहरा आध्यात्मिक जवाब
अरशद वारसी Bday: 21 साल पहले…एक्टर ने बदला था अपने किरदार का नाम, मिली शोहरत; एक दिलचस्प कहानी जानें
Rajasthan: दीया कुमारी के लिए ऐसा क्या कह दिया खाचरियावास ने की विरोध में उतर गया उनका ही समाज, माफी की कर डाली मांग...