Mumbai , 15 अक्टूबर . विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने वर्षों तक तुष्टीकरण की राजनीति की.
श्रीराज नायर ने कहा कि राजद-कांग्रेस ने मुसलमानों को आगे बढ़ाने का काम किया और हिंदुओं की उपेक्षा की. अब हिंदू जाग गया है और एकजुट है. इसका परिणाम बिहार चुनाव में देखने को मिलेगा.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज के दौरान राजद ने हिंदुओं को जातियों में बांटकर लड़वाया. कांग्रेस ने भी यही किया. उन्होंने चुनाव आयोग के अवैध वोटरों को मतदाता सूची से हटाने के कदम का स्वागत किया और दावा किया कि इस बार हिंदू समाज जात-पात से ऊपर उठकर एकजुट है.
जम्मू-कश्मीर के उपChief Minister सुरिंदर चौधरी के Pakistan को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि चौधरी राज्य के मुद्दों पर जानकारी रख सकते हैं, लेकिन विदेश नीति और कूटनीति विशेषज्ञों का विषय है.
उन्होंने Pakistan पर आतंकवाद को बढ़ावा देने, आतंकियों को India भेजने और निर्दोष नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया. नायर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इसीलिए, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम को अपने प्रदेश के बारे में सोचना चाहिए. देश के बारे में सोचने के लिए विशेषज्ञ हैं.
उन्होंने एनसीपी विधायक संग्राम जगताप के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व है, जिसे देश-विदेश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. दीपावली के लिए दीये, रंगोली, मिठाई और लाइटिंग जैसी सामग्री हिंदू व्यापारियों से ही खरीदनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का अपमान करने वालों या हिंदू मान्यताओं को न मानने वालों से कोई सामान नहीं खरीदा जाना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद इस रुख पर कायम है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री के साथ सामने आया खेसारी लाल यादव का दबंग अवतार, रिलीज किया नया गाना
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती, सड़क किनारे ठेला-खोमचा जब्त करने का आदेश
दीपावली पर विशेष रेलगाड़ियों का संचालन 18 से
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से 2100 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : अमित शाह
रूसी सेना में जबरन भर्ती किया गया हैदराबाद का अहमद, भारतीय दूतावास ने मामले में किया हस्तक्षेप