पोर्ट ऑफ स्पेन, 4 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश में एक और सम्मान से प्रदान किया गया है. त्रिनिदाद और टोबैगो ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने देश की सरकार और लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इसे दोनों देशों की शाश्वत और गहन मित्रता का प्रतीक बताया और “140 करोड़ भारतवासियों की ओर से एक साझा गौरव के रूप में” स्वीकार किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय समुदाय द्वारा हमारी साझी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को आज भी संजोकर रखा गया है. राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर इस समुदाय की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर हैं.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक मेलजोल कदम-कदम पर दिखाई देता है. राष्ट्रपति कंगालू के पूर्वज तमिलनाडु में संत तिरुवल्लुवर की धरती से थे. संत तिरुवल्लुवर ने कहा था कि मजबूत देशों के पास छह चीजें होनी चाहिए – वीर सेना, देशभक्त नागरिक, संसाधन, अच्छे जन प्रतिनिधि, मजबूत डिफेंस और ऐसे मित्र देश जो हमेशा साथ खड़े रहें.
पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस सम्मान को हमारे संबंधों के लिए एक जिम्मेदारी के रूप में भी देखता हूं. एक करीबी और विश्वसनीय पार्टनर के रूप में हम त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण पर बल देते रहे हैं. पूरे विश्व में भारत के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो महत्वपूर्ण पार्टनर है. हमारा सहयोग पूरे ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण है.”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफ्रीकी देश घाना में भी सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. घाना ने पीएम मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया था.
पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं. यह किसी देश द्वारा उन्हें दिया जाने वाला 25वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.
–
डीकेपी/एकेजे
You may also like
Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से सीधे जुड़ेगा सरयू रिवर फ्रंट, पर्यटकों के लिए लग रहे शिलालेख
पहलगाम हमले के बाद भी कम नहीं हुआ जोश, अब तक 20000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन
रूस ने आखिर क्यों दी तालिबान सरकार को मान्यता? भारत की क्या रहने वाली है नीति
क्या है 'सरजमीन' के ट्रेलर में खास? जानें दर्शकों की प्रतिक्रियाएं!
अमिताभ बच्चन को फिल्म से निकाला... रजा मुराद ने बताया 16 फ्लॉप के बाद कैसे रातोंरात बदली थी बिग बी की जिंदगी