Next Story
Newszop

बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलीं शांभवी चौधरी, 'प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से हम जीतेंगे'

Send Push

पटना, 6 अप्रैल . देशभर में रामनवमी का जश्न मनाया जा रहा है, शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. इस धार्मिक अवसर पर पटना के हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने सभी को नवरात्र और रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से जीत दर्ज करने की बात कही.

लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने नवरात्र और रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “प्रार्थना है कि प्रभु श्री राम का, हनुमान का, और मां दुर्गा का आशीर्वाद सबको मिले. चुनावी वर्ष है, हम लोग चाहेंगे कि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद रहेगा, उस पर हम लोग चुनाव जरूर जीतेंगे.”

राजद की सरकार बनने पर बिहार में वक्फ कानून लागू नहीं करने वाले तेजस्वी यादव के बयान पर शांभवी चौधरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सबसे पहले समझना पड़ेगा कि यह राज्य सरकार का विषय नहीं है. अगर उनकी सरकार बन भी जाएगी तो वह कुछ कर नहीं पाएंगे. वह खुद राजनीति में हैं, उनको इतनी समझ जरूर होनी चाहिए कि जो संवैधानिक कानून संसद से पास हो चुका है, उसको मत मिल चुका है. हम उसको फॉलो नहीं करेंगे, उसको हम कूड़ेदान में फेंक देंगे. इस तरह की भाषा से बचना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “राजनीतिक मतभेद अलग बात है. लेकिन संविधान के प्रति लोगों में जो आस्था होनी चाहिए, संविधान के प्रति जो लोगों में भाव होना चाहिए, वह सबसे जरूरी है. आप पक्ष में हो या विपक्ष में, संविधान के प्रति आपको सम्मान रखना चाहिए और इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.”

उल्लेखनीय है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को संसद के बजट सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद शनिवार रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई.

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now