मुंबई, 31 अक्टूबर . दीपावली के दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक लुढ़क गया. कारोबार के अंत में आईटी सेक्टर में भारी बिकवाली रही. सेंसेक्स 553.12 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के बाद 79,389.06 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 135.50 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरने के बाद 24,205.35 पर बंद हुआ.
निफ्टी बैंक 332.15 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरने के बाद 51,475.35 पर आ गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 226.40 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरने के बाद 56,112.85 पर बंद हुआ.
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 211.70 अंक या 1.15 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,602.60 पर बंद हुआ. निफ्टी के फार्मा, मीडिया और एनर्जी को छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. हालांकि, बाजार का रुझान सकारात्मक रहा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,654 शेयर्स हरे, 1,262 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, 110 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स रहे. वहीं, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे.
बाजार के जानकारों के अनुसार, निफ्टी इंडेक्स नकारात्मक नोट पर बंद होने से पहले अस्थिर रहा. प्रति घंटा चार्ट पर, इसे 50 ईएमए के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जिससे 24,200 की ओर वापसी हुई.
जब तक निफ्टी 24,500 से नीचे रहता है, तब तक सेंटिमेंट कमजोर बना रह सकता है, इस स्तर की ओर किसी भी वृद्धि को बिक्री दबाव का सामना करना पड़ सकता है. नीचे की ओर, समर्थन 24,000 पर रखा गया है, जबकि प्रतिरोध स्तर 24,500 और 24,750 पर देखे जा रहे हैं.
शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में खुला था. सेंसेक्स 141.69 अंक या 0.18 प्रतिशत फिसलने के बाद 79,800.49 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 29.75 अंक या 0.12 प्रतिशत फिसलने के बाद 24,311.10 पर कारोबार कर रहा था.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
RCB- CSK नहीं, आईपीएल 2025 में ये टीम उठाएगी ट्रॉफी, विराट कोहली का सपना फिर से रह जाएगा अधूरा
भाई ने ऐसी मनाई दिवाली, आंख खोल ही नहीं पा रहे गांववाले, पसरा हुआ है डर का माहौल!
सांवली मां ने पैदा किया दूध सा गोरा बच्चा, बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, कराना पड़ा DNA टेस्ट!
दिवाली की सफाई में कचरे में फेंक दिया 4 लाख का सोना, कचरा वाले के पीछे भागे तो…
Goverdhan 2024 Puja Shubh Muhurat : गोवर्धन पूजा के लिए 2 घंटे 12 मिनट का शुभ मुहूर्त, जानें पूजन का सबसे उत्तम समय