नई दिल्ली, 30 अप्रैल . मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स (डीसी ) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच हुए मैच में दोनों टीमों के कप्तानों अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई. हालांकि अक्षर बाद में बल्लेबाजी के लिए आए और उनकी चोट कुछ अधिक गंभीर नहीं दिख रही, जबकि रहाणे के हाथ में पट्टी लगी रही और उसके बाद उनकी जगह सुनील नारायण ने कप्तानी की. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी पारी के बाद एकादश से बाहर हो गए थे और उनकी जगह इंपैक्ट सब के रूप में वैभव अरोड़ा मैच में आए थे.
अक्षर को यह चोट तब लगी, जब वह केकेआर की पारी के 18वें ओवर के दौरान मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे और रोवमन पॉवेल ने उनकी तरफ एक हिट मारा. इस शॉट को रोकने के लिए अक्षर ने फ़ुल डाइव लगाया, लेकिन उनका हाथ अभ्यास पिच पर रगड़ गया और वह दर्द से कराह उठे. इसके बाद फिजियो पैट्रिक फ़रहाट मैदान पर आए और अक्षर, उनके साथ ही मैदान से बाहर चले गए.
हालांकि दूसरी पारी में अक्षर बल्लेबाजी के लिए आए और 23 गेंदों में 43 रन बनाए. लेकिन इस दौरान वह दर्द में दिखे, जिसे मैच के बाद उन्होंने खुद स्वीकार किया. अक्षर ने कहा, “मेरी हथेली डाइव लगाने के दौरान प्रैक्टिस पिच पर रगड़ गई थी, जिससे वहां की चमड़ी छील गई. जब भी मैं गेंद को हिट कर रहा था, तो मुझे दर्द हो रहा था. लेकिन अच्छा है कि एसआरएच के खिलाफ अगले मैच से पहले हमारे पास 3-4 दिन का ब्रेक है, तब तक उम्मीद है कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा.”
अक्षर की अनुपस्थिति में बाकी बचे 2.2 ओवरों में डीसी के उपकप्तान फाफ डुप्लेसी ने कप्तानी की. डीसी का अगला मैच 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से हैदराबाद में है. डीसी की टीम भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन 10 मैचों में छह जीत के साथ वे अंक तालिका में अभी भी टॉप-4 में शामिल हैं.
वहीं, अगर रहाणे की बात की जाए तो उन्हें शॉर्ट कवर पर फील्डिंग के दौरान यह चोट लगी, जब उन्होंने फाफ डुप्लेसी का एक करारा शॉट रोकने का प्रयास किया. गेंद उनके हाथ से छिटककर मिड ऑफ की ओर गई, जबकि रहाणे तुरंत मैदान से बाहर चले गए.
इसके बाद वह फील्ड पर नहीं आए और उनके हाथ में पट्टी लगी हुई दिखी. बाकी के बचे नौ ओवरों में नारायण ने कप्तानी की.
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए रहाणे ने कहा, “यह चोट उतनी गंभीर नहीं है और मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगा.”
केकेआर के एक प्रतिनिधि ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि शुरुआती आकलन में यह चोट अधिक गंभीर नहीं लग रही है, लेकिन फिर भी टीम के फिजियो प्रशांत पंचदा बुधवार सुबह इसकी जांच करेंगे.
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए केकेआर के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने बताया कि उनको कुछ टांके लगे हैं, लेकिन यह दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगा.
केकेआर का अगला मैच 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता में है. केकेआर की टीम को इस मैच में भले ही जीत मिली हो, लेकिन 10 मैचों में सिर्फ नौ अंकों के साथ वे सातवें स्थान पर हैं.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
खुजली और दाद से राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, देखिए चमत्कारी असर
SL-W vs SA-W Dream11 Prediction, 3rd ODI Tri Series: चमारी अट्टापट्टू या लौरा वोलवार्ड, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy XI
इमली का पानी: रोज़ाना सेवन से मोटापा समेत 5 बड़ी समस्याओं का समाधान
सावधान! कहीं आपकी थाली में जहर तो नहीं?राजस्थान के इस जिले में पकड़ा गया 1100 किलो केमिकल युक्त पनीर
रंगीले मिजाज के निकले बूढ़े दादू, 8 बीवियों के सामने की 37वीं शादी, देखें Video 〥