New Delhi, 9 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi के भूटान दौरे से पहले भगवान गौतम बुद्ध के पवित्र अवशेष को सार्वजनिक दर्शन के लिए भूटान लाया गया है. भूटानी पीएम शेरिंग तोबगे इसे लेने के लिए आए. इसके लिए पीएम मोदी ने भूटानी पीएम का आभार जताया.
भूटान के पीएम ऑफिस की तरफ से इस पवित्र कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की गईं. तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा था, “Prime Minister ने झुंग द्रत्सांग के सदस्यों, सचिवालय के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ Governmentी अधिकारियों के साथ आज ताशिछोद्ज़ोंग में India से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष प्राप्त किए. पिपराहवा-कपिलवस्तु अवशेष के रूप में जाने जाने वाले इन अवशेषों का गहरा ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व है, जो वैश्विक बौद्ध परंपरा में सबसे अधिक पूजनीय वस्तुओं में से एक हैं और भगवान बुद्ध की भौतिक उपस्थिति और स्थायी आशीर्वाद से सीधा और ठोस संबंध स्थापित करते हैं.”
आगे लिखा गया कि आगमन पर, पवित्र अवशेषों को चिपड्रेल जुलूस में ले जाया गया और ताशिछोद्ज़ोंग के कुएंरे प्रांगण में सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में, इन अवशेषों को 12 से 17 नवंबर 2025 तक ताशिछोद्ज़ोंग के ग्रैंड कुएंरे में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए स्थापित किया जाएगा.
वहीं पीएम मोदी ने आभार जताते हुए लिखा, “India से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के श्रद्धापूर्वक स्वागत के लिए भूटान की जनता और नेतृत्व का हार्दिक आभार. ये अवशेष शांति, करुणा और सद्भाव के शाश्वत संदेश के प्रतीक हैं. भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमारे दोनों देशों की साझा आध्यात्मिक विरासत के बीच एक पवित्र कड़ी हैं.”
India के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के प्रति भूटान की Government और जनता द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत को देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ.”
बता दें कि India Government की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की सार्वजनिक प्रदर्शनी 8 से 18 नवंबर 2025 तक की जाएगी. India Government के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु और अधिकारी शामिल हैं. यह प्रदर्शनी India और भूटान के बीच स्थायी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक साझेदारी में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है.
–
केके/डीएससी
You may also like

Yuvraj ने अभिषेक शर्मा को लेकर किया ये मजेदार खुलासा, कहा- ये मर जाएगा…

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?

Australia Bans Social Media Use By Children Under 16 : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर सरकार ने लगाई रोक

धर्मेन्द्र ICU में भर्ती, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाला, नाजुक हालत देख बेटियों को भी अमेरिका से बुलावा

सर्दियों में गर्म या ठंडा पानी, किससे नहाना बेहतर?




