Mumbai , 19 अक्टूबर . Mumbai Police ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बीते एक महीने में चोरी हुए 1,464 मोबाइल फोन और लाखों रुपए के कीमती गहने बरामद किए हैं. Police ने ये सभी वस्तुएं उनके असली मालिकों को वापस सौंप दी हैं. इन बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 3 करोड़ आंकी गई है, जबकि सोने-चांदी के गहनों की कीमत करीब 21.87 लाख है.
यह सफलता डीसीपी जोन-3, जोन-4 और जोन-5 की Police टीमों को मिली है. डीसीपी जोन-3 के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कुल 356 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए गए.
इनमें ताड़देव Police स्टेशन से 62 मोबाइल, नागपाड़ा Police स्टेशन से 80 मोबाइल, अगरीपाड़ा Police स्टेशन से 48 मोबाइल, भायखला Police स्टेशन से 61 मोबाइल, वर्ली Police स्टेशन से 55 मोबाइल और एनएम जोशी मार्ग Police स्टेशन से 50 मोबाइल शामिल हैं.
इन सभी Police टीमों ने चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए आधुनिक तकनीक और मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम की मदद ली, जिससे सैकड़ों नागरिकों को उनका मोबाइल वापस मिल सका. डीसीपी जोन-4 में Police ने कुल 448 मोबाइल फोन बरामद कर नागरिकों को लौटाए.
इनमें भायखला (भोईवाड़ा) Police स्टेशन से 72 मोबाइल, कलाचौकी Police स्टेशन से 48 मोबाइल, माटुंगा Police स्टेशन से 79 मोबाइल, आरएके मार्ग Police स्टेशन से 58 मोबाइल, सियॉन Police स्टेशन से 69 मोबाइल, अंतोप हिल Police स्टेशन से 61 मोबाइल और वडाला टीटी Police स्टेशन से 61 मोबाइल शामिल हैं.
इस जोन के Police अधिकारियों ने बताया कि चोरी के मामलों में ज्यादातर मोबाइल ट्रांजिट में या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने से पहले ही ट्रेस कर लिए गए.
डीसीपी जोन-5 की टीम ने सबसे अधिक 660 मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें नागरिकों को वापस सौंप दिए.
इनमें दादर Police स्टेशन से 138 मोबाइल, शिवाजी पार्क Police स्टेशन से 113 मोबाइल, माहीम Police स्टेशन से 88 मोबाइल, शाहू नगर Police स्टेशन से 70 मोबाइल, कुर्ला Police स्टेशन से 108 मोबाइल, वीबी नगर Police स्टेशन से 46 मोबाइल और धारावी Police स्टेशन से 97 मोबाइल फोन शामिल हैं.
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले महीनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि शहर से चोरी की घटनाओं को जड़ से खत्म किया जा सके.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
Bank Holidays : दिवाली पर बैंक कब रहेंगे बंद? राज्यों के हिसाब से देखें पूरी लिस्ट
Post Office MIS : परिवार के साथ मिलकर निवेश करें और हर महीने पाएं ₹9,250 तक ब्याज
AUS vs IND 2025 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया (DLS), श्रृंखला में ली 1-0 की बढ़त
Salary Deduction : अब मां-बाप की अनदेखी पर कटेगा सरकारी कर्मचारियों का वेतन
Fastag Annual Pass : हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब FASTag से होगा टोल फ्री सफर शुरू