मुंबई, 22 मई . अनन्या पांडे और सुहाना खान की दोस्ती बॉलीवुड में काफी चर्चा में रहती है. सुहाना खान के 25वें जन्मदिन पर, अनन्या ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां दी. उन्होंने सुहाना को प्यार से ‘स्वीट लिटिल सुजी पाई’ कहकर बुलाया और लिखा कि उनके जैसी कोई नहीं है.
अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. यह फोटो कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान क्लिक की गई है. इस फोटो में सुहाना अपने छोटे भाई अबराम को गले लगाती दिख रही हैं, जबकि अनन्या और शनाया कपूर मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”हैप्पी बर्थडे मेरी स्वीट लिटिल सुजी पाई!! आप जैसी कोई नहीं है, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, हमेशा खुश रहो सुहाना.”
सुहाना खान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी हैं. शाहरुख और गौरी ने 1991 में शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं: आर्यन खान, जिनका जन्म 1997 में हुआ और सुहाना खान, जिनका जन्म 2000 में हुआ था. वहीं 2013 में, दोनों ने सेरोगेसी के जरिए तीसरे बच्चे अबराम का स्वागत किया था.
सुहाना खान ने 2023 में फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने वेरोनिका लॉज का किरदार निभाया था. वह जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगी.
वहीं अनन्या पांडे की बात करें तो वह हाल ही में अक्षय कुमार के साथ करण जौहर की फिल्म ‘केसरी 2’ में नजर आईं थीं. एक्ट्रेस अब अपनी अगली फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ की तैयारी में जुट गई हैं. इस फिल्म में वह ‘किल’ स्टार लक्ष्य लालवानी के साथ नजर आएंगी.
इस फिल्म की घोषणा नवंबर 2024 में की गई थी. फिल्म के निर्माता करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर्स साझा किए थे और कैप्शन में लिखा था, ”हम एक बेहद प्यारी और भावुक प्रेम कहानी लाने की तैयारी में हैं. यह ऐसी प्रेम कहानी होगी, जिसे पहले कभी देखा नहीं होगा. प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है? ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगे अनन्या पांडे और लक्ष्य.”
‘चांद मेरा दिल’ फिल्म को विवेक सोनी डायरेक्ट कर रहे हैं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: 12वीं बोर्ड के तीनों विषयों के परिणाम हुए घोषित, इस प्रकार देख सकते हैं अपना नतीजा
Obesity Reduction : वजन घटाने में रामबाण हैं ये 3 रायते, तेजी से पिघलेगी जिद्दी चर्बी
हॉकी इंडिया के पूर्व कोच जगबीर सिंह को दिल का दौरा, ICU में भर्ती
पौड़ी जनपद ऑफिस प्रणाली में नंबर वन
सोहेल खान का 'एनिमल अवतार', तेलुगू फिल्म में कुएं के अंदर 2 मिनट में डेढ़ दर्जन की कर दी कुटाई, OTT पर मचा गदर