नई दिल्ली, 22 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया है. घटना में हताहतों और उनके परिजनों की सहायता के लिए श्रीनगर में एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के नंबर 0194-2457543, 0194-2483651 हैं. एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद – 7006058623 इस नंबर पर सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे.
सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिन्द्र कुमार इस आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. वह जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की जानकारी लेंगे. जम्मू-कश्मीर में जब यह हमला हुआ तब लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार दिल्ली में थे. वह एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे.
आतंकवादी हमले के संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से भी बात की है. उन्होंने पहलगाम की स्थिति और उसके बाद के हालातों की जानकारी ली. सेना और सुरक्षाबलों ने पहलगाम में संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी शुरू कर दी है. सेना और अन्य सुरक्षा बल हेलिकॉप्टर से भी संदिग्ध इलाके की निगरानी कर रहे हैं.
आतंकवादी हमले के तुरंत बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसमें सेना के साथ-साथ सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस और क्विक रिएक्शन टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कई सैलानियों पर मंगलवार को आतंकवादियों ने गोलियां बरसाई. इस हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं. उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, सीआरपीएफ, खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की.
–
जीसीबी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बुलंदी को छू रहा है इन राशियों का भाग्य, मिलेगा खूब पैसा और प्यार
बबल मास्क हाथों और पैरों के काले धब्बे हटा देगा; उपयोग की सही विधि जानें
Pahalgam: आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत, टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
“Gold Price Today”आज फिर सोना ओर देगा झटका, जानें
Pahalgam Terrorist Attack Leaves 26 Tourists Dead: Eyewitnesses Recall Horror in Kashmir Valley