New Delhi, 27 जुलाई . कांग्रेस नेता उदित राज ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के दिए बयानों पर हैरानी जताई. मंत्री की मंशा पर सवाल उठाते हुए उदित राज ने कहा कि चिराग एक ओर सत्ता का लाभ ले रहे हैं और दूसरी ओर नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोल रहे हैं जो संदेह पैदा करता है.
Sunday को से बातचीत के दौरान उदित राज ने कहा, “चिराग पासवान लगातार अपने बयानों से नीतीश कुमार की इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे जदयू को विधानसभा चुनाव में कम सीटें मिलें. यदि चिराग को बिहार में अपराध की स्थिति इतनी चिंताजनक लगती है, तो वे एनडीए से इस्तीफा क्यों नहीं देते?”
उदित राज ने दावा किया कि चिराग की यह रणनीति सोची-समझी है. उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र किया, जब चिराग ने एनडीए से अलग होकर जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे, जिसके परिणामस्वरूप जदयू को उम्मीद से कम सीटें मिलीं और उसका वोट बैंक कमजोर हुआ. चिराग की मौजूदा आलोचना भी उसी रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की छवि को नुकसान पहुंचाना और जदयू की सीटें कम करना है.
कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि चिराग की यह रणनीति जदयू को कमजोर करने और अपनी पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), के लिए अधिक सीटें हासिल करने की है. उन्होंने इसे राजनीतिक दबाव की रणनीति करार दिया, जिसमें चिराग नीतीश कुमार पर हमला बोलकर एनडीए के भीतर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं.
तेज प्रताप यादव के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा पर उदित राज ने कहा कि यह स्वाभाविक है. लोकतंत्र में ऐसी चीजें होती रहती हैं. यह कोई नई बात नहीं है; हजारों साल से परिवारों में मतभेद रहे हैं. सत्ता संघर्ष भी हमेशा से रहा है. अगर तेज प्रताप अलग से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, तो इसमें बड़ी खबर क्या है? मुझे नहीं लगता कि यह कुछ असामान्य है.
एनसीईआरटी की ओर से स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी भारतीय सेना बाकी देशों की तुलना में सबसे सर्वश्रेष्ठ है.
–
डीकेएम/केआर
The post उदित राज का दावा, ‘जदयू की सीटें कम करना चाहते हैं चिराग पासवान’ appeared first on indias news.
You may also like
बिहार: भाई ने भाई को मारी गोली, छत पर चढ़कर करता रहा ड्रामा, ड्रोन कैमरे के मदद से पुलिस की गिरफ्तारी
बेशर्म ही नहीं, खेल भावना भी भूल गए थे अंग्रेज कप्तान, जब होश आया तो यूं रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाने दौड़ पड़े
बिहार वोटर लिस्ट: 7.24 करोड़ वोटरों ने जमा किया फॉर्म, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने में जुटा आयोग
नागद्वारी मेलाः अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पद्मशेष नामदेवता के दर्शन
MP में फिर इंजीनियरिंग की मिसाल! बिना खंभे हटाए बना दी सड़क, बीचे में छोड़े पोल से रोज हो रहे हादसे, प्रशासन मौन